डिग्गी कल्याण जी महाराज पदयात्राा रुट पर निगम ने तैनात किए सफाई कर्मचारी, नहीं नजर आया कचरा
जयपुर । डिग्गी कल्याण जी महाराज की पांच दिवसीय पदयात्रा की शुरूआत रविवार को हुई। डिग्गी कल्याण जी महाराज पदयात्रा वाले रुट बारिश के दौरान गंदगी ना हो, इसके लिए निगम ने सफाई कर्मचारी तैनात कर दिए, जो कि लगातार कचरा साफ कर उठवा रहे है। निगम की सुव्यवस्थित सफाई व्यवस्था के चलते पदयात्रा वाले रुटों पर कचरें का आलम नहीं देखने को मिला। पहले दिन पदयात्रा के दौरान दिनभर बारिश का दौर चला। बारिश के बीच निगम के सफाई कर्मी मुस्तैदी से डटे रहे और लगातार सफाई करते रहे। ग्रेटर निगम ने जोन वाइज 466 से अधिक सफाई कर्मचारियों की इस पदयात्रा में ड्यूटी लगाई है। मालवीय नगर जोन में 215 सांगानेर में 175 और जगतपुरा जोन में 76 सफाई कर्मचारी लगाए गए है। जो कि यात्रा रूट की सड़कों की सफाई करने में जुटे है। इसके अलावा 39 हूपर, 12 लोडर और जेसीबी ,11 डंपर सहित अन्य आवश्यक संसाधनों को भी नगर निगम ग्रेटर ने सफाई व्यवस्था में लगाया है।
Comment List