मध्‍य प्रदेश में पड़ रही रिकार्ड तोड़ सर्दी, भोपाल में नवंबर माह में 10 साल में सबसे ज्यादा ठंड

By Desk
On
   मध्‍य प्रदेश में पड़ रही रिकार्ड तोड़ सर्दी, भोपाल में नवंबर माह में 10 साल में सबसे ज्यादा ठंड

भोपाल । राजधानी भोपाल सहित प्रदेशभर में कड़ाके की सर्दी का दौर शुरू हो गया है। नवंबर में ही ठंड रिकॉर्ड तोड़ रही है। राजधानी भोपाल में नवंबर महीने की ठंड का पिछले 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। यहां पारा 10 डिग्री के नीचे पहुंच चुका है। इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और उज्जैन में रातें तो ठंडी है ही, दिन में भी पारा 26 डिग्री के आसपास पहुंच गया है। हिल स्टेशन पचमढ़ी, अमरकंटक, कल्याणपुर, शाजापुर-राजगढ़ जैसे छोटे शहर सबसे ठंडे हैं। आज शनिवार सुबह प्रदेश के उत्तरी हिस्से यानी, ग्वालियर-चंबल संभाग में मध्यम कोहरा देखने को मिला। वहीं, भोपाल में धुंध है। बाकी शहरों में भी धुंध का असर है। यहां दिन भी ठंडे है।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी-पश्चिमी हिस्से में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) और पूर्वी हिस्से में एक साइक्लोनिक सकुर्लेशन एक्टिव है। वहीं, उत्तरी हवाएं भी प्रदेश में आ रही है। इस कारण तेज ठंड है। भोपाल, जबलपुर के अलावा शहडोल के कल्याणपुर, पचमढ़ी, शाजापुर, अमरकंटक, मंडला, शिवपुरी के पिपरसमा, उमरिया और राजगढ़ में रात का तापमान 10 डिग्री से कम है, जबकि बाकी शहरों में तापमान 15 डिग्री से नीचे है। हालांकि, मौसम विभाग ने पारे में बढ़ोतरी होने की बात कही है। 25 नवंबर से तेज ठंड का दौर फिर से आएगा।

अन्य खबरें  कांग्रेस ने 28 बागी उम्मीदवारों को निलंबित किया

इधर, शनिवार सुबह ग्वालियर, मुरैना, भिंड और दतिया में मध्यम कोहरे का असर देखने को मिला। इंदौर में इस सीजन में पहली बार बीती रात का तापमान 11.6 (-2) डिग्री सेल्सियस रहा। उज्जैन में बीती रात का न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं ग्वालियर में रात का न्यूनतम तापमान 11.3 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में तापमान में 2 डिग्री और गिरावट की आशंका जताई है।

अन्य खबरें  अपने आखिरी जजमेंट में सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने बुलडोजर एक्शन की कड़ी निंदा की

बड़े शहराें की बात करें ताे भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन में तापमान सामान्य (15 डिग्री) से 5.6 डिग्री तक नीचे पहुंच गया है। भोपाल में सबसे ज्यादा गिरावट हुई है, जबकि जबलपुर दूसरे नंबर पर है। इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में तापमान 12 डिग्री के आसपास है। वहीं, गुरुवार-शुक्रवार की रात कल्याणपुर में पारा 7.1 डिग्री रहा, जबकि पचमढ़ी में 7.2 डिग्री दर्ज किया गया। मंडला में 8.1 डिग्री, शिवपुरी के पिपरसमा, उमरिया और राजगढ़ में 9 डिग्री, बालाघाट के मलाजखंड में 9.7 डिग्री दर्ज किया गया।

अन्य खबरें  चुनाव से पहले 70 विधानसभा सीटों को करेगी कवर

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  केदारनाथ में खिला कमल, आशा नौटियाल 5,622 वोटों से जीतीं केदारनाथ में खिला कमल, आशा नौटियाल 5,622 वोटों से जीतीं
देहरादून । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार आशा नौटियाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में 23,814...
स्ट्रीट वेंडर्स ने तीसरे दिन भी जुलूस निकालकर किया प्रदर्शन
अडानी मामले में कांग्रेस ने मोदी सरकार का पुतला फूंका
उत्तरकाशी : शॉर्टसर्किट से लगी भीषण आग, मकान जलकर राख
हरिद्वार के खानपुर में सिंघाड़ा प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना पर विचार
भैरो अष्टमी पर निकली संत यात्रा, सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल
माजवादी पार्टी का पीडीए प्रेम फर्जी : केशव प्रसाद मौर्य