यूपी उपचुनाव: 9 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की मतगणना शुरू हो चुकी है। मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं। मतगणना एवं सीलिंग की कार्यवाही सीसीटीवी की निगरानी में हो रही है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना के लिए 09 प्रेक्षक तैनात किये गये हैं। केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गयी है।
मतगणना स्थल की सुरक्षा हेतु त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। प्रथम स्तर की सुरक्षा मतगणना स्थल से 100 मीटर की परिधि पर है जहां क्षेत्रीय पुलिस बल तैनात हैं। द्वितीय स्तर की सुरक्षा मतगणना स्थल के गेट पर हैं जहां राज्य पुलिस बल की तैनाती की गयी है। वहीं, तृतीय स्तर की सुरक्षा मतगणना हाल में की गयी है जहां सीएपीएफ की तैनाती की गयी है।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के अनुसार सीसामऊ में सबसे कम 20 राउंड और कुंदरकी, करहल, फूलपुर और मझवां में सबसे अधिक 32 राउंड में मतगणना होगी। आम जन results.eci.gov.in पर जाकर मतगणना के रुझान और परिणाम जान सकते हैं।
मतगणना 09 जनपदों मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, गाजियाबाद, अलीगढ़, मैनपुरी, कानपुर नगर, प्रयागराज, अम्बेडकर नगर एवं मिर्जापुर में हो रही है।
Comment List