राजस्थान उपचुनावों में भाजपा ने लहराया परचम !

भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल

On
राजस्थान उपचुनावों में भाजपा ने लहराया परचम !

थोड़ी देर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुँचेंगे भाजपा कार्यालय

राजस्थान में 7 सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव के परिणाम शनिवार को आए। भाजपा ने 5 सीटों (झुंझुनूं, खींवसर, देवली-उनियारा, सलूंबर, रामगढ़) पर जीत दर्ज की। दौसा में कांग्रेस और एक सीट (चौरासी) पर भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) जीती।

इस ऐतिहासिक जीत से जयपुर के भाजपा कार्यालय में जश्न का माहौल है मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कुछ ही देर में भाजपा कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं से मिलकर कर सकते हैं प्रेस कॉन्फ़्रेन्स

अन्य खबरें  एनएसयूआई ने किया कुलपति कार्यालय का घेराव

दौसा में जगमोहन मीणा को हार का सामना करना पड़ा। झुंझुनूं में कांग्रेस सांसद बृजेंद्र ओला के बेटे अमित ओला और खींवसर में सांसद हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल की हार हुई। खींवसर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. रतन चौधरी की जमानत जब्त हो गई है।

अन्य खबरें  स्थगन के बावजूद कीमती भूमि पर कब्जे की कोशिश, मामला दर्ज

खींवसर में हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को भाजपा के रेवंतराम डांगा ने 13 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है। ​​​​​इसी तरह, ​​सलूंबर विधानसभा क्षेत्र के आखिरी राउंड में बाजी पलट गई और भाजपा की शांता मीना ने जीत दर्ज की। शांता ने बाप  प्रत्याशी जितेश कुमार कटारा को शिकस्त दी है।

अन्य खबरें  डंपर ने एंबुलेंस को मारी टक्कर, चार की मौत

दौसा विधानसभा सीट से कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा, झुंझुनूं से बीजेपी के राजेंद्र भांबू, देवली-उनियारा से भाजपा के राजेंद्र गुर्जर, रामगढ़ से भाजपा के सुखवंत सिंह ने जीत दर्ज की है। वहीं चौरासी विधानसभा सीट से भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) प्रत्याशी अनिल कुमार कटारा ने बाजी मारी है।

जिन 7 सीटों पर उपचुनाव हुए हैं, उनमें से एक भाजपा, एक बीएपी, एक हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी और 4 कांग्रेस के पास थी। पांच सीटों पर विधायकों के सांसद बनने और दो पर विधायकों के निधन की वजह से उपचुनाव हुए हैं।

उपचुनाव रिजल्ट से जुड़े बड़े अपडेट :

झुंझुनूं सीट कांग्रेस हार गई है। 21 साल बाद पार्टी ने यहां हार का स्वाद चखा है। इससे पहले 2003 में सुमित्रा सिंह यहां से जीती थीं। इसके बाद से यह सीट कांग्रेस के कब्जे में है। यह झुंझुनूं के इतिहास की सबसे बड़ी जीत है।
खींवसर में भाजपा के रेवंतराम डांगा ने जीत दर्ज की। यहां आरएलपी से हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल चुनाव मैदान में थी। आरएलपी की हार के बाद उसके पास राजस्थान में एक भी विधायक नहीं बचा।
दौसा से मंत्री किरोड़ीलाल मीणा को तगड़ा झटका लगा है। यहां से उनके भाई जगमोहन मीणा हार गए हैं। किरोड़ी ने लोकसभा चुनाव में भी भाई को टिकट दिलाने की कोशिश की थी।
थप्पड़ कांड से चर्चा में आई देवली-उनियारा सीट पर निर्दलीय नरेश मीणा दूसरे और कांग्रेस के केसी मीणा तीसरे नंबर पर रहे। नरेश मीणा ने ही एसडीएम को थप्पड़ मारा था।
सलूंबर विधानसभा क्षेत्र में आखिरी राउंड से पहले तक BAP के जितेश कुमार कटारा आगे चल रहे थे। आखिरी राउंड की गिनती के साथ ही भाजपा प्रत्याशी शांता देवी मीना के खाते में सीट आ गई।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News