बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन
जोधपुर । सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को जोधपुर के राजस्थान फ्रंटियर बीएसएफ मुख्यालय के अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा नियमित रूप से अलग-अलग बैच को सहायक प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षित करके नव आरक्षकों को अलग-अलग सीमाओं पर यहां से तैयार करके भेजे जाने का सिलसिला आज भी जारी है। इसी कड़ी में जोधपुर के चंदन सिंह चंदेल स्टेडियम में स्थित सहायक प्रशिक्षण केंद्र में बैच संख्या 258 और 259 का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया, जिसमें पीटीएस तीन के जवान भी शामिल रहे।
जोधपुर के सीमा सुरक्षा बल के चंदन सिंह चंदेल स्टेडियम में चल रहे सहायक प्रशिक्षण केंद्र में सीमा सुरक्षा बल के राजस्थान फ्रंटियर आईजी एम एल गर्ग के मुख्य आतिथ्य में बैच संख्या 258 व 259 और पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के तीसरे बैच का दीक्षांत समारोह आयोजित कर कर्त्तव्यपरायण के साथ अपने ड्यूटी को देने के लिए शपथ ली गई।
अग्रिम कॉल से लेकर परेड फॉर्म के प्रदर्शन में जवान जिस उत्साह से लबरेज नजर आए, उससे कार्यक्रम में शामिल होने आए बीएसएफ जवानों के परिवारजन भी काफी उत्साहित नजर आए।
प्रारंभ में मुख्य अतिथि आईजी एमएल गर्ग ने पूर्व शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किया और उसके बाद परेड के निरीक्षण करने के अलावा परेड की सलामी ली। राष्ट्रीय ध्वज रक्षक टोली ने इस कार्यक्रम में अपना प्रदर्शन किया तो वही प्रशिक्षण लेने वाले नव आरक्षकों को इस अवसर पर कर्त्तव्यपरायणता की शपथ दिलाई गई।
उल्लेखनीय है कि,जवानों का मार्च पास्ट इस दौरान आकर्षण का केंद्र बन पड़ा तो वहीं इस अवसर पर उल्लेखनीय सेवाओं के लिए पदक वितरण करने के अलावा अलग-अलग पुरस्कारों से अलंकृत भी किया गया। इस अवसर पर बैंड डिस्प्ले के अलावा ऊंटों का प्रदर्शन काफी आकर्षक का केंद्र बन पड़ा।मलखम और पी टी प्रदर्शन में भी जवानों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
Comment List