स्टरलाइट एडइंडिया फाउंडेशन द्वारा 'राज्य स्तरीय शिक्षण योजना प्रतियोगिता 2025' का आयोजन

छत्तीसगढ़, 12 अप्रैल 2025: भारत – स्टरलाइट एडइंडिया फाउंडेशन ने छत्तीसगढ़ राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के सहयोग से ‘राज्य स्तरीय शिक्षण योजना प्रतियोगिता 2025’ का सफल आयोजन किया। यह प्रतियोगिता राज्य स्तर पर शिक्षक प्रशिक्षण की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में एक नया कदम है, जो अब अपने तीसरे वर्ष में प्रवेश कर चुकी है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य भावी शिक्षकों को प्रशिक्षित करने में नए मानक स्थापित करना है साथ ही सैद्धांतिक ज्ञान और कक्षा के व्यावहारिक अनुप्रयोगों के बीच के अंतर को कम करना है।
सरकारी अधिकारी डेकेश्वर प्रसाद वर्मा, सेल इंचार्ज – डी.एल.एड. एवं एनजीओ के अनुसार,
" स्टरलाइट एडइंडिया फाउंडेशन के साथ इस साझेदारी के माध्यम से हम शिक्षक प्रशिक्षण में एक नया आयाम स्थापित कर रहे हैं, जो आने वाले वर्षों में पूरे देश की शिक्षा प्रणाली पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा।"
स्टरलाइट एडइंडिया फाउंडेशन की प्रबंध निदेशिका श्रीमती सोनाक्षी अग्रवाल ने अपने विचार साझा करते हुए कहा,
"हमारी यह पहल केवल कक्षा शिक्षण तक सीमित नहीं है, बल्कि ऐसे शिक्षक तैयार करना इसका मूल उद्देश्य है जो विद्यार्थियों में सीखने के प्रति जिज्ञासा, रुचि और आत्मविश्वास पैदा कर सकें। हमारा ध्यान व्यावहारिक शिक्षण कौशल, सांस्कृतिक मूल्यों और नवाचार पर केंद्रित है, जिससे हम भारत की शिक्षा प्रणाली को भविष्य के लिए तैयार कर रहे हैं।"
इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के 18 जिला प्रशिक्षण संस्थानों से 36 छात्र-शिक्षकों ने, लाइव प्रदर्शनों के माध्यम से अपनी शिक्षण योजनाओं का प्रदर्शन करते हुए, भाग लिया।
-----------------------
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List