ऑल इण्डिया कोआपरेटिव बैंक एम्पलाईज फेडरेशन की बैठक 13-14 अप्रैल विजयवाडा ( आंध्र प्रदेश) में होगी

फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सहकार नेता आमेरा समारोह के विशेष अतिथि के रूप में भाग लेने विजयवाडा पहुँचे
विजयवाडा (आंध्र प्रदेश ) 12 अप्रैल , आन्ध्र प्रदेश कोआपरेटिव बैंक एम्पलाईज फेडरेशन का दो दिवसीय डायमंड जुबली समारोह व फाउंडेशन कांफ्रेंस 13-14अप्रैल को विजयवाडा ऑडिटोरियम में हो रहा है । समारोह का आयोजन “ सहकारी बैंकों का स्वास्थ्य व सामाजिक -आर्थिक वातावरण में उनकी भूमिका “ थीम पर आधारित है । समारोह में देश के सभी राज्यों से ऑल इंडिया कोआपरेटिव बैंक एम्पलाईज फेडरेशन के पदाधिकारी भाग ले रहें है । राजस्थान से सहकार नेता फ़ेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सूरज भान सिंह आमेरा समारोह में बतोर विशेष अतिथि भाग लेने विजयवाडा पहुँच गये है ।
विजयवाडा से सहकार नेता आमेरा ने बताया कि दो दिवसीय भव्य आयोजन में सहकारी बैंकों का आर्थिक स्वास्थ्य , दशा व दिशा तथा वर्तमान सामाजिक आर्थिक वातावरण निर्माण में उनकी भूमिका पर ब्रेन स्ट्रीमिंग चर्चा होगी । डायमंड जुबली समारोह में सहकारी बैंकिंग ढाँचे में संचरात्मक परिवर्तन कर टू -टियर सहकारी बैंकिंग की आवश्यकता , सीसीबी व अपैक्स सहकारी बैंकों में योग्य , प्रोफेशनल व फिट एंड प्रॉपर प्रबंध निदेशक नियुक्त करने के रिजर्व बैंक नीति निर्देशों की सख़्ती से पालना , पेक्स से अपैक्स तक डिजिटलीकरण नवीन बैंकिंग सेवाए , सहकारी भूमि विकास बैंकों को पूँजीकरण सहायता , सहकारिता से समृद्धि आदि महत्वपूर्ण विषयों पर भी व्यापक वेचारिक मंथन व चर्चा होगी ।
आमेरा ने बताया कि सहकारी बैंकों पर हो रहें दो दिवसीय अधिवेशन में एआईबीईए के महासचिव सी एच वेंकटचलम , बी एस रामबाबू सचिव एआईबीईए , किंजरापु अटचनैडू कृषि व सहकारिता मंत्री आंध्र प्रदेश सरकार , रवीन्द्र राव चेयरमैन नेफ़स्कोब , बाबू .ए आईएएस रजिस्ट्रार सहकारी समितिया व कमिश्नर सहकारिता , डा श्री नाथ रेड्डी एमडी अपैक्स बैंक , राघवेंद्र राव निदेशक नेफ़कब , वसंत नाघेश्वर राव चेयरमैन अपैक्स बैंक , मल्लीका झाँसी रानी पूर्व चेयरमैन , महेश्वर राव विधायक विजयवाडा सहित विभिन्न सीसीबी व अरबन बैंक अध्यक्ष , विधायक व सहकार जन प्रतिनिधि भाग ले रहे है , सहकारी बैंकों के आर्थिक सुदृढ़ीकरण , सक्षमता व आधुनिक कुशल बैंकिंग सेवाओ के साथ व्यवसाय विवधीकरण समय की आवश्यकता के साथ संगठनात्मक निर्णय व प्रस्ताव पारित होंगे ।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List