बिहार दिवस के उपलक्ष में प्रवासी भाई—बहनों के साथ स्नेह मिलन समारोह 13 को:— श्रवण सिंह बगड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार ने लिखी विकास की नई इबारत :— श्रवण सिंह बगड़ी
जयपुर, 12 अप्रैल 2025। भारतीय जनता पार्टी की ओर से बिहार दिवस के उपलक्ष में रविवार को राजधानी जयपुर में एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत प्रवासी लोगों के लिए स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगड़ी ने बताया कि भाजपा की ओर से सी—स्कीम स्थित महावीर स्कूल सभागार में बिहार दिवस के उपलक्ष में स्नेह मिलन समारोह मनाया जाएगा। शाम 5 बजे से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद रहेंगे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्ष भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ करेंगे।
भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगडी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प के साथ कार्य कर रहे है। पीएम मोदी के नेतृत्व में बिहार की जीडीपी में भी आमूलचूल परिवर्तन देखने को मिला। 2005 में जहां बिहार में प्रति व्यक्ति आय 7914 रूपए थी, वहीं 2025 में यह ग्राफ बढ़ते हुए 66828 रूपए तक पहुंच गया। वहीं स्टार्टअप इंडिया के तहत अकेले बिहार में 2023 तक 2000 से अधिक स्टार्टअप को मान्यत प्रदान की गई है। इतना ही नहीं, बिहार के इन्फ्रास्टेक्चर से लेकर बिहार के लोगों के जीवन स्तर तक में सुधार देखने को मिला। मोदी सरकार के कार्यकाल में बनाए गए एक्सप्रेस वे बिहार में कनेक्टिविटी की नई कहानी लिख रहे है।
भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रवण सिंह बगडी ने बताया कि मोदी सरकार ने ना केवल सड़क मार्ग बल्कि उड़ान योजना के माध्यम से दरबंगा हवाई अड्डा शुरू कर बिहार में हवाई कनेक्टिविटी को तेजी से बढ़ावा दिया। शिक्षा के क्षेत्र में भी मोदी जी ने नई इबारत लिखने का काम किया। 2005 में जहां बिहार में महज 2 इंजीनियरिंग कॉलेज थे, वहीं मोदी सरकार आने के बाद आज बिहार के सभी जिलों में एक—एक इंजीनियरिंग कॉलेज शुरू किए जा चुके है। ऐसे में यह स्पष्ट है कि मोदी सरकार हर वर्ग, हर समुदाय के साथ प्रत्येक राज्य के विकास के लिए योजनाएं शुरू कर रही है और विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। राजस्थान में प्रवासी भाई—बहनों के साथ स्नेह मिलन समारोह मनाकर भाजपा एक भारत श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार कर रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List