डिस्पैच सेंटर की व्यवस्थाओं का लिया जायजा; पोलिंग पार्टियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

By Desk
On
  डिस्पैच सेंटर की व्यवस्थाओं का लिया जायजा; पोलिंग पार्टियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

फरीदाबाद । फरीदाबाद में बुधवार को शहर के सेक्टर-16 स्थित पंजाबी धर्मशाला परिसर में डीसी विक्रम सिंह ने सामान्य पर्यवेक्षक राघव लंगर व सामान्य पर्यवेक्षक बिभूति रंजन चौधरी और सामान्य पर्यवेक्षक गीता सिंह की उपस्थिति में जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारियों की बैठक ली। चुनाव पर्यवेक्षकों सहित जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टियों को 4 अक्टूबर को मतदान केंद्र पर रवाना करने के साथ ही 5 अक्टूबर को मतदान संपन्न होने पर चुनाव सामग्री को जमा कराने की पूर्ण व्यवस्था को देखा।

चुनावी प्रक्रिया के तहत सभी पोलिंग पार्टियों को आवश्यक मतदान सामग्री के साथ रवाना करने और प्रदान की जाने वाली सामग्री के लिए नियुक्त स्टाफ से बातचीत करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पृथला विधानसभा क्षेत्र के लिए बने इस डिस्पैच सेंटर की भांति अन्य सभी विधानसभा क्षेत्रों के डिस्पैच सेंटर पर पर्याप्त प्रबंध व व्यवस्थाएं भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन अनुरूप करने को सभी निर्वाचन अधिकारियों को कहा गया। पोलिंग डिस्पैच सेंटर पर कार्यरत स्टाफ को पोलिंग पाटियों को सभी पहलुओं से अवगत कराते हुए मतदान सामग्री वितरण की जानकारी देने के लिए कहा गया। ताकि किसी भी रूप से पोलिंग पार्टियों को मतदान प्रक्रिया में व्यवधान न हो। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोलिंग पार्टी को रवाना करने से पूर्व उन्हें मतदान प्रक्रिया के सभी नियमों से अवगत कराया जाए। उन्हें बताया जाए कि मतदान प्रक्रिया में उनकी भागीदारी लोकतंत्र के महापर्व में अहम है। पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ मतदान संपन्न कराने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए पोलिंग पार्टी अपने डिस्पैच सेंटर से रवाना हो और भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालन मतदान केंद्रों पर करना सुनिश्चित करें।
  
 

अन्य खबरें  भाजपा का नहीं, हम सबको साथ लेकर चलते हैं : मनोज तिवारी

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News