फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' के 21 साल पूरे, आज भी लोगों काे हैं पसंद

By Desk
On
  फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' के 21 साल पूरे, आज भी लोगों काे हैं पसंद

फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' को रिलीज़ हुए 21 साल हो गए हैं, लेकिन इसका जादू आज भी वैसा ही कायम है। राजकुमार हिरानी की इस फिल्म ने हंसी, भावनाओं और गहरे सामाजिक संदेशों के साथ पारंपरिक कहानी कहने के तरीके को बदल दिया थ। मुन्ना का गैंगस्टर से मेडिकल स्टूडेंट बनने का सफर सिर्फ हंसी का नहीं था, बल्कि इसने हमें ज़िंदगी, रिश्तों और असली महत्व की बातें भी सिखाई हैं। इसके अलावा भी कई ऐसे कारण हैं कि 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' दो दशक बाद भी दर्शकों के दिलों को छू रही है।मुन्ना भाई की कमियां उसे हमारे जैसा बनाती हैं और ये दिखाती हैं कि हीरो को प्यार करने और असरदार होने के लिए परफेक्ट होने की ज़रूरत नहीं होती। फिल्म का ह्यूमर ऐसे हालातों से आता है, जो हम सभी ने कभी न कभी महसूस किए हैं, जिससे ये फिल्म टाइमलेस बनने के साथ, आज भी सभी को पसंद आती है। 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' फिल्म से सबक मिलता है कि डिग्री से ज्यादा कीमती सहानुभूति होती है। मुन्ना की यात्रा यह सिखाती है कि असली सफलता दूसरों से जुड़ने में है, न कि सिर्फ औपचारिक डिग्रियों में।

फिल्म में मुन्ना और सर्किट की दोस्ती बिना किसी शर्त समर्थन देने की भावना को प्रदर्शित करती है। फिल्म समाज के पारंपरिक रास्तों को अपनाने के दबाव पर सवाल उठाती है और अपनी खुद की राह चुनने की अहमियत दिखाती है। फिल्म में मुन्ना का अपने पिता के साथ रिश्ता काफी नज़दीकी और गहरा दिखा गया है, जाे इस बात का संदेश देता है कि प्यार हमेशा शब्दों में नहीं जताया जाता। मुन्ना का अच्छा रवैया और मुश्किल हालात में उसकी सहनशीलता हमेशा प्रेरणा देती है। राजकुमार हिरानी की हंसी और असली इमोशन को संतुलित करने की क्षमता फिल्म को एक गहराई देती है, जो सालों बाद भी दिल को छूती है। फिल्म यह सिखाती है कि विकास का मतलब केवल परफेक्ट होना नहीं है, बल्कि अपनी कमियों से सीखना और खुद में सुधार लाना है।

अन्य खबरें  अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने मुंबई में किराए पर लिया फ्लैट

हिरानी के शानदार डायरेक्शन ने हर सीन को, चाहे वह मजाकिया हो या इमोशनल, ऐसा बना दिया है कि वह आज भी लोगो के दिलों में गहरी छाप छोड़े हुए है। यह फिल्म शिक्षा, सामाजिक अपेक्षाओं और मानसिक स्वास्थ्य जैसे गंभीर मुद्दों को संवेदनशीलता और हंसी के साथ उठाती है।

अन्य खबरें  पुष्पा-2 के प्रीमियर पर भगदड़ के मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन गिरफ्तार

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

  बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन बीएसएफ 258 और 259 बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन
जोधपुर । सीमाओं की सुरक्षा के लिए तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों को जोधपुर के राजस्थान फ्रंटियर बीएसएफ मुख्यालय...
राज्यपाल ने राजस्थान पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के निर्माण कार्यों का किया शिलान्यास
अग्निकांड पर सचिन पायलट ने उठाए सवाल, पूछा-हादसे के पीछे क्या कारण थे?
ब्लैक स्पॉट्स को ठीक करने के लिए चलेगा विशेष अभियान, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश
क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर: शहर भर के विभिन्न चर्च में होगी प्रार्थना
जयपुर एलपीजी टैंकर ब्लास्ट में अब तक 14 लोगों की मौत, जांच के लिए एसआईटी का गठन
योगी राज में पुलिसिया जुल्म अंग्रेजों के जुल्म को भी पीछे छोड़ा : कांग्रेस