महाकुंभ भगदड़ के बाद निर्मोही अखाड़े का ऐलान नहीं करेंगे अमृत स्नान:
![महाकुंभ भगदड़ के बाद निर्मोही अखाड़े का ऐलान नहीं करेंगे अमृत स्नान:](https://www.chamaktarajasthan.in/media-webp/1264/2025-01/202501293312965-tc8eoi-png.webp)
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बुधवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में मची भगदड़ के बाद निर्मोही अखाड़ा ने ऐलान किया है कि वह मौनी अमावस्या पर होने वाली अमृत स्नान में शामिल नहीं होंगे। न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, "जब सभी लोग अमृत स्नान के लिए जाने वाले थे, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बारे में सुनने के बाद, हमारे अखाड़े के सभी सदस्यों ने सामूहिक रूप से एक स्वर से निर्णय लिया कि हम अमृत स्नान में भाग नहीं लेंगे। आगे प्रशासन द्वारा जो भी निर्देश होंगे, उसका पालन नहीं किया जाएगा। मैं प्रयागराज की धरती से धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध करूंगा कि गंगा नदी में डुबकी लगाकर वह घर वापस लौटें।
महाकुंभ का मेला अभी चालू है और आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वह प्रशासन का सहयोग करें। महाकुंभ में भगदड़ पर उन्होंने कहा कि इसके लिए किसी को दोष देना ठीक नहीं है। यह घटना दुखद है। मैं समझता हूं कि प्रशासन की तरफ से कोई कमी नहीं है। देश में लोग कुछ तरह के बयान दे रहे हैं, हो सकता है कि साजिश हो।"
बता दें कि गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के पवित्र संगम से लगभग एक किलोमीटर दूर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बैरिकेड्स टूट गए और इसके कारण भीड़ में भगदड़ मच गई। लोगों के कुचलने से कई महिलाएं बेहोश हो गईं, और जैसे ही वे जमीन पर गिरीं, भगदड़ मच गई।
घायलों को तुरंत महाकुंभ मेला क्षेत्र के पास के अस्पताल में भेजा गया, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल महिलाओं को इलाज के लिए बेली अस्पताल और स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। महाकुंभ में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए डायवर्जन योजना लागू की गई और श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया गया।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News
![प्रधानमंत्री समाजिक सुरक्षा योजनाओं में बनें भागीदार : विधान सभा अध्यक्ष](https://www.chamaktarajasthan.in/media-webp/c1264x948/2025-02/pmjjby.webp)
Comment List