महाकुंभ भगदड़ पर राहुल गांधी बोले- ‘दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन,

By Desk
On
   महाकुंभ भगदड़ पर राहुल गांधी बोले- ‘दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन,

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र में बुधवार को मची भगदड़ पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने घटना पर दुख जताया और वीआईपी मूवमेंट को लेकर सवाल उठाए। राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, "प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के कारण कई लोगों की मौत और कइयों के घायल होने की खबर अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।"

उन्होंने महाकुंभ मेला क्षेत्र में व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, "इस दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन, बदइंतजामी और आम श्रद्धालुओं की जगह वीआईपी मूवमेंट पर प्रशासन का विशेष ध्यान होना जिम्मेदार है। अभी महाकुंभ का काफी समय बचा हुआ है, कई और महास्नान होने हैं। आज जैसी दुखद घटना आगे न हो, इसके लिए सरकार को व्यवस्था में सुधार करना चाहिए। वीआईपी कल्चर पर लगाम लगनी चाहिए और सरकार को आम श्रद्धालुओं की जरूरतों की पूर्ति के लिए बेहतर इंतजाम करने चाहिए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से अनुरोध करता हूं कि पीड़ित परिवारों की मदद करें।"

अन्य खबरें  शपथ से पहले ही दिल्ली में एक्शन में BJP,

यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने महाकुंभ भगदड़ को पीड़ादायक बताया। साथ ही महाकुंभ मेले में अव्यवस्थाओं को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार पर सवाल भी उठाए।
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा, "आज सुबह मुझे प्रयागराज महाकुंभ की दुखद घटना की जानकारी हुई, जिसमें कई लोगों की मृत्यु और घायल होने की खबर है। प्रयागराज में कई बार कुंभ और अर्ध कुंभ होते रहे हैं, लेकिन इस तरह की अव्यवस्था जो इस बार हुई है, इसके पहले कभी नहीं हुई थी।"

अन्य खबरें  चीन हमारा दुश्मन नहीं' वाले बयान से कांग्रेस का किनारा

उन्होंने आगे कहा, "यह दुखद घटना इस मेले की अव्यवस्था और उत्तर प्रदेश सरकार की नाकामियों को उजागर कर रही है। योगी सरकार ने सारा पैसा सिर्फ अपनी ब्रांडिंग और मार्केटिंग पर खर्च किया है, न कि महाकुंभ में आए श्रद्धालुओं की व्यवस्था पर। ये इस सरकार की संवेदनहीनता को प्रदर्शित करता है। हम लगातार ऐसी ही घटना के प्रति सचेत करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन शासन-प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। दुर्घटना के पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। हम मृतकों की आत्मा की शांति व घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। इसके साथ ही सरकार से यह आग्रह करते हैं कि मृतकों के लिए उचित मुआवजा व घायलों को मुआवजे के साथ मुफ्त इलाज का प्रबंध करें।

अन्य खबरें  स्वाति मालीवाल ने हनुमान मंदिर में की पूजा-अर्चना,

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

   प्रधानमंत्री समाजिक सुरक्षा योजनाओं में बनें भागीदार : विधान सभा अध्‍यक्ष प्रधानमंत्री समाजिक सुरक्षा योजनाओं में बनें भागीदार : विधान सभा अध्‍यक्ष
जयपुर। राजस्‍थान विधान सभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को विधान सभा के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी स्‍व. गोपाल सिंह की...
सारस चौराहा पर ग्रेनाइट से भरा ट्रक पलटा, कोई जनहानि नहीं
भाजपा जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिए पदाधिकारियों की बैठक,
नक्शा प्रोजेक्ट का नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री करेंगे शुभारंभ
रायपुर और माण्डलगढ़ में बजरी के अवैध परिवहन में लिप्त 9 वाहन जब्त किए
सीएम भजन लाल के चुनाव क्षेत्र सांगानेर में हजारों लोगों के रोजगार पर संकट,
संपत्तियों के सटीक सीमांकन को मिलेगी नई दिशा और दशा : इंद्रजीत सिंह