ग्लोबल संकेतों के चलते तेजी के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार,

By Desk
On
   ग्लोबल संकेतों के चलते तेजी के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार,

मुंबई। मजबूत ग्लोबल संकेतों के चलते बुधवार को भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बाजार में चौतरफा खरीदारी देखी जा रही है। सुबह 9:30 पर सेंसेक्स 102 अंक या 0.14 प्रतिशत बढ़कर 76,004 और निफ्टी 27 अंक या 0.12 प्रतिशत बढ़कर 22,984 पर था। लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी का ट्रेंड देखा जा रहा है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 444 अंक या 0.86 प्रतिशत बढ़कर 51,973 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 229 अंक या 1.43 प्रतिशत बढ़कर 16,237 पर था।

ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फाइनेंशियस सर्विसेज, फार्मा, मेटल, रियल्टी, मीडिया, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और कमोडिटी इंडेक्स में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। केवल एफएमसीजी इंडेक्स लाल निशान में है।
चॉइस ब्रोकिंग का कहना है कि सकारात्मक शुरुआत के बाद निफ्टी के लिए 22,800 एक अहम सपोर्ट है। इसके लिए 22,650 और 22,500 एक मजबूत सपोर्ट होगा। तेजी की स्थिति में 23,050 एक रुकावट का स्तर होगा। अगर यह ब्रेक होता है तो इसके बाद 23,150 और 23,300 एक अहम रुकावट का स्तर हो सकता है।

अन्य खबरें  सेंसेक्स 312 अंक गिरकर हुआ बंद,

सेंसेक्स पैक में जोमैटो, इन्फोसिस, टीसीएस, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, कोटक महिंद्रा, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड और एनटीपीसी टॉप गेनर्स थे। नेस्ले, एचयूएल, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, आईटीसी, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक टॉप लूजर्स थे।
एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। टोक्यो और बैंकॉक के बाजार हरे निशान में हैं। लूनर न्यू ईयर के कारण शंघाई, सियोल और ताइपे के बाजार बंद हैं। अमेरिकी बाजार मंगलवार के कारोबारी सत्र में हरे निशान में बंद हुए थे।

अन्य खबरें  अमेरिकी टैरिफ से भारतीय शेयर बाजार लाल निशान में खुला,

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Latest News

   प्रधानमंत्री समाजिक सुरक्षा योजनाओं में बनें भागीदार : विधान सभा अध्‍यक्ष प्रधानमंत्री समाजिक सुरक्षा योजनाओं में बनें भागीदार : विधान सभा अध्‍यक्ष
जयपुर। राजस्‍थान विधान सभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को विधान सभा के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी स्‍व. गोपाल सिंह की...
सारस चौराहा पर ग्रेनाइट से भरा ट्रक पलटा, कोई जनहानि नहीं
भाजपा जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिए पदाधिकारियों की बैठक,
नक्शा प्रोजेक्ट का नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री करेंगे शुभारंभ
रायपुर और माण्डलगढ़ में बजरी के अवैध परिवहन में लिप्त 9 वाहन जब्त किए
सीएम भजन लाल के चुनाव क्षेत्र सांगानेर में हजारों लोगों के रोजगार पर संकट,
संपत्तियों के सटीक सीमांकन को मिलेगी नई दिशा और दशा : इंद्रजीत सिंह