भाजपा सरकार बनाएगी, चुनावी प्रचार में PM Modi की हुंकार

By Desk
On
   भाजपा सरकार बनाएगी, चुनावी प्रचार में PM Modi की हुंकार

दिल्ली चुनाव से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने घोंडा के यमुना खादर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया। आज की चुनावी रैली को संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री ने महाकुंभ में हुए दर्दनाक हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मैं प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।' कई लोगों को चोटें आईं। मैं लगातार उत्तर प्रदेश सरकार के संपर्क में हूं। कुछ समय के लिए पवित्र स्नान की प्रक्रिया बाधित हुई लेकिन अब कुछ घंटों से यह सुचारू रूप से चल रही है।

मोदी ने कहा कि दिल्ली का ये क्षेत्र यमुना जी के तट पर बसा है। इस इलाके में तो बाबा श्याम गिरि भी विराजते हैं, मैं उनको नमन करते हुए आप सभी जनता जनार्दन को भी प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहा कि कार्य दिवस होने के बावजूद भी आप यहां इतनी विशाल संख्या में दोपहर के समय हम सबको आशीर्वाद देने आए हैं। मैं आपका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि 8 फरवरी के बाद दिल्ली में बनने वाली भाजपा सरकार अपने सभी वादे समयबद्ध तरीके से पूरे करेगी। ये मोदी की गारंटी है। 

अन्य खबरें  सज्जन कुमार दोषी करार, राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनाया फैसला

पीएम ने कहा कि ये दृश्य दिल्ली का मूड बता रहा है। ये दिल्ली के जनादेश के दर्शन करा रहा है। दिल्ली कह रही है - अब आप-दा के बहाने नहीं चलेंगे। दिल्ली कह रही है - आप-दा के फर्जी वादे नहीं चलेंगे। दिल्ली कह रही है - अब आप-दा की लूट और झूठ नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली अब एक ऐसी सरकार चाहती है। जो गरीबों के लिए घर बनाए। जो दिल्ली को आधुनिक बनाए। दिल्ली ऐसी सरकार चाहती है, जो हर घर नल से जल पहुंचाए और टैंकर माफिया से मुक्ति दिलाए। इसलिए पूरी दिल्ली आज कह रही है - 5 फरवरी आएगी, AAP-दा जाएगी, भाजपा आएगी।

अन्य खबरें  सरकारें आती-जाती रहती हैं लेकिन रिश्ता बना रहेगा...

नरेंद्र मोदी ने कहा कि 8 तारीख के बाद जब दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी, तो जो भी वादे आपसे किए गए हैं, वो सारे वादे समय सीमा में पूरे किए जाएंगे। ये मोदी की गारंटी है। मोदी की गारंटी मतलब - गारंटी पूरा होने की गारंटी। उन्होंने कहा कि भारत के करोड़ों नागरिक विकसित भारत के संकल्प को लेकर दिनरात जुटे हुए हैं।

अन्य खबरें  दिल्ली के नए मुख्यमंत्री 20 फरवरी को लेंगे शपथ,

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Latest News

   प्रधानमंत्री समाजिक सुरक्षा योजनाओं में बनें भागीदार : विधान सभा अध्‍यक्ष प्रधानमंत्री समाजिक सुरक्षा योजनाओं में बनें भागीदार : विधान सभा अध्‍यक्ष
जयपुर। राजस्‍थान विधान सभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी ने सोमवार को विधान सभा के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी स्‍व. गोपाल सिंह की...
सारस चौराहा पर ग्रेनाइट से भरा ट्रक पलटा, कोई जनहानि नहीं
भाजपा जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिए पदाधिकारियों की बैठक,
नक्शा प्रोजेक्ट का नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री करेंगे शुभारंभ
रायपुर और माण्डलगढ़ में बजरी के अवैध परिवहन में लिप्त 9 वाहन जब्त किए
सीएम भजन लाल के चुनाव क्षेत्र सांगानेर में हजारों लोगों के रोजगार पर संकट,
संपत्तियों के सटीक सीमांकन को मिलेगी नई दिशा और दशा : इंद्रजीत सिंह