WhatsApp को टक्कर देने के लिए एलन मस्क लॉन्च करेंगे मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप,
![WhatsApp को टक्कर देने के लिए एलन मस्क लॉन्च करेंगे मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप,](https://www.chamaktarajasthan.in/media-webp/1264/2025-01/images-(18)3.jpeg)
व्हाट्सएप को टक्कर देने के लिए डायरेक्ट मैसेजिंग फीचर लेकर आ सकती है। यह काफी बेसिक है और डेली यूजर्स ने लंबे समय से इसमें सुधार की मांग की है। इस दौरान एलन मस्क या एक्स की टीम ने इन अनुरोधों पर ध्यान दिया है और वे XChat नाम से एक डायरेक्ट मैसेजिंग फीचर पर काम कर रहे हैं।
एक्स डायरेक्ट मैसेजिंग का फीचर लेकर आएगा
इसकी जानकारी एक्स यूजर्स @P4mui ने दी, जिन्होंने XChat फीचर का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। नए अपडेट के बाद साइडबार में Messages का विकल्प मिलेगा जिससे इस फीचर को एक्सेस किया जा सकता है, लेकिन अभी स्पष्ट नहीं है कि यह मौजूदा X (ट्विटर) डायरेक्ट मैसेजिंग में क्या सुधार लाएगा।
निश्चित रुप से GrokAI इंटीग्रेशन होगा और कुछ प्रीमियम फीचर्स भी जोड़े जाएंगे। शायद ही यह फीचर सिर्फ प्रीमियम ग्राहकों के लिए उपलब्ध होगा और बाद में इसे सभी मुफ्त यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा।
क्या XChat मैसेजिंग व्हाट्सएप को टक्कर दे सकता है
एलन मस्क का एक्स के डायरेक्ट मैसेजिंग सिस्टम को व्हाट्सएप और वीचैट जैसी अन्य सेवाओं के समकक्ष लाने की इच्छा है। इस फीचर के आने से व्हाट्सएप को टक्कर मिलेगी। इस फीचर को जल्द ही जोड़ा जाएगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News
![प्रधानमंत्री समाजिक सुरक्षा योजनाओं में बनें भागीदार : विधान सभा अध्यक्ष](https://www.chamaktarajasthan.in/media-webp/c1264x948/2025-02/pmjjby.webp)
Comment List