61 सेंटर पर होगा RAS प्री एग्जाम...
![61 सेंटर पर होगा RAS प्री एग्जाम...](https://www.chamaktarajasthan.in/media-webp/1264/2025-01/whatsapp-image-2024-12-25-at-100119-am_1735101123.png)
बीकानेर। बीकानेर में 2 फरवरी को होने वाली RAS प्री एग्जाम की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। इस बार नकल और डमी कैंडिडेट्स को रोकने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। बीकानेर के 61 परीक्षा केंद्रों पर करीब 15 हजार कैंडिडेट्स हिस्सा लेंगे। परीक्षा एक ही पारी में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित होगी।
प्रशासन ने हर परीक्षा केंद्र पर नकल पर कड़ी नजर रखने के लिए दो टीचर्स को एक साथ तैनात किया है। एक टीचर 24 कैंडिडेट्स पर निगरानी रखेगा, ताकि किसी भी तरह की नकल या संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके। इस बार सरकारी और प्राइवेट स्कूल दोनों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। प्रत्येक परीक्षा कक्ष में एक सरकारी टीचर को तैनात किया गया है, जिससे परीक्षा की पारदर्शिता बनी रहे।
पुलिस प्रशासन भी इस बार पूरी तरह से सतर्क है। गुप्तचर पुलिस पहले ही सक्रिय हो चुकी है और किसी भी तरह की नकल या डमी कैंडिडेट्स की कोशिश को नाकाम करने के लिए तैयार है। पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम की निगरानी में हर परीक्षा केंद्र पर पुलिस तैनात रहेगी। कैंडिडेट्स के अलावा किसी भी अन्य व्यक्ति को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News
![प्रधानमंत्री समाजिक सुरक्षा योजनाओं में बनें भागीदार : विधान सभा अध्यक्ष](https://www.chamaktarajasthan.in/media-webp/c1264x948/2025-02/pmjjby.webp)
Comment List