भारतीय शेयर बाजार सपाट खुला,

By Desk
On
   भारतीय शेयर बाजार सपाट खुला,

मुंबई । भारतीय शेयर बाजार गुरुवार के कारोबारी सत्र में सपाट खुला। बाजार के मुख्य सूचकांकों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। सुबह 9:26 पर सेंसेक्स 5 अंक की मामूली गिरावट के साथ 76,537 और निफ्टी 20 अंक की तेजी के साथ 23,183 पर था।
लार्जकैप की अपेक्षा मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी देखी जा रही है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 120 अंक या 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ 52,838 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 36.20 अंक या 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,576 पर था।

ऑटो, आईटी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स पर दबाव देखा जा रहा है। पीएसयू बैंक, फाइनेंशियल सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, मीडिया और एनर्जी इंडेक्स में तेजी बनी हुई है।

अन्य खबरें  क्यों इनकम टैक्स बिल 2025 एक जरूरी और अहम सुधार है?

सेंसेक्स पैक में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी, नेस्ले, एमएंडएम, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, एचडीएफसी बैंक और सनफार्मा टॉप गेनर्स थे।

अन्य खबरें  शेयर बाजार की सपाट शुरुआत,

वहीं, टाटा मोटर्स, जोमैटो, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, एसबीआई, इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट और रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप लूजर्स थे।

अन्य खबरें भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बंद...

चॉइस ब्रोकिंग का कहना है कि सपाट शुरुआत के बाद निफ्टी के लिए 23,050, फिर 22,950 और 22,800 एक अहम सपोर्ट होगा। वहीं, 23,250 एक अहम रुकावट का स्तर है। अगर यह ब्रेक होता है तो 23,400 और फिर 23,500 के भी स्तर देखने को मिल सकते हैं।

एशियाई बाजारों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है। टोक्यो का बाजार हरे निशान में है। वहीं, बैंकॉक और जकार्ता के बाजारों में लाल निशान में कारोबार हो रहा है। बुधवार को अमेरिकी फेड रिजर्व के ब्याज दरों को स्थिर रखने के फैसले के बाद वहां के बाजारों में आधा प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली।

कच्चे तेल भी सपाट बना हुआ है। डब्ल्यूटीआई क्रूड 72.62 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 75.52 डॉलर प्रति बैरल पर है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Latest News

  युद्ध के लिए ट्रंप ने यूक्रेन को ठहराया दोषी, युद्ध के लिए ट्रंप ने यूक्रेन को ठहराया दोषी,
वाशिंगटन । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन पर निशाना साधा है। उन्होंने युद्ध शुरू करने के लिए यूक्रेन को...
आज के समाजवादी जिस थाली में खाते हैं, उसमें ही छेद करते हैं : CM योगी
घोड़े के साथ...शिलाजीत का प्रचार करते हुए बाबा रामदेव ने ऐसा क्या किया?
दिल्ली के लिए जाट-बिहारी का बीजेपी ने बनाया कॉम्बिनेशन
जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने दिया स्वायत शासन विभाग को ज्ञापन  
राइजिंग राजस्थान के तहत हुए एमओयू के सफल क्रियान्वयन को लेकर प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने ली समीक्षा बैठक 
राजस्थान में दिख रहा मोदी की गारंटी नाकाम होने का तमाशा- गहलोत