महाकुंभ में भगदड़ के बाद आग से हड़कंप: कई पंडाल जले,

By Desk
On
   महाकुंभ में भगदड़ के बाद आग से हड़कंप: कई पंडाल जले,

महाकुंभ। महाकुंभ में एक बार फिर आगजनी की घटना हुई है. इस बार आग महाकुंभ के सेक्टर-22 में लगे टेंटों में ये आग लगी है. फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम आग को काबू में पाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक आग को काबू में नहीं पाया जा सका है. वहीं गनीमत रही कि मौके पर कोई भी श्रद्धालु टेंट में नहीं थे. आग लगने के बाद सभी के सभी बाहर निकल आए थे, जिस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया.

19 जनवरी को भी लगी थी आग, 180 कॉटेज जले थे

अन्य खबरें विफलता का स्मारक कहलाएगा 2025 का "कागजी भव्य दिव्य कुंभ : अखिलेश यादव

महाकुंभ के मेला क्षेत्र में 19 जनवरी को शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई थी। शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में ये आग लगी थी। गीता प्रेस के 180 कॉटेज आग में जल गए थे।

अन्य खबरें  भाजपा की बी-टीम बनकर कांग्रेस ने लड़ा चुनाव: मायावती

महाकुंभ प्रशासन के अनुसार, गीता प्रेस की रसोई में छोटे सिलेंडर से चाय बनाते समय गैस लीक होने के कारण आग लगी थी। आग लगने से रसोई में रखे 2 गैस सिलेंडर ब्लास्ट हुए थे। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई थी।

अन्य खबरें  महाकुंभ में स्नानार्थियों की संख्या 46 करोड़ के पार,

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Latest News