आरोप नहीं लगाए जैसे केजरीवाल ने लगाए: सुधांशु त्रिवेदी

By Desk
On
   आरोप नहीं लगाए जैसे केजरीवाल ने लगाए: सुधांशु त्रिवेदी

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के यमुना नदी में जहर वाले बयान पर भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने निशाना साधा है। उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की जनता आगामी चुनाव में उन्हें इसका जवाब देगी।
मीडिया से बातचीत में भाजपा सांसद ने कहा, "जिस तरह के आरोप केजरीवाल लगा रहे हैं, ऐसे आरोप तो पाकिस्तान ने भी कभी भारत पर नहीं लगाए। मैं समझता हूं कि केजरीवाल के इस दुष्प्रचार को भलीभांति दिल्ली की जनता समझ चुकी है और 5 फरवरी को दिल्ली की जनता केजरीवाल और इनकी पार्टी को जवाब देगी।"

भाजपा सांसद ने कहा कि यमुना की सफाई के लिए जो धनराशि उपलब्ध थी, उसका सही उपयोग नहीं किया गया। अपनी अक्षमता को छिपाने के लिए केजरीवाल ने गलत सूचनाओं का सहारा लिया। ऐसे निराधार आरोप लगाए गए हैं कि भारत-पाकिस्तान युद्धों के दौरान पाकिस्तान ने भी भारत पर अपनी नदियों में जहर डालने का आरोप नहीं लगाया। लेकिन, सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगने वालों ने जो आरोप लगाया है, इससे दिल्ली के मान-स्वाभिमान पर भी असर पड़ता है।

अन्य खबरें  सीएम रेखा गुप्ता ने पीएम मोदी से की मुलाकात,

केंद्र सरकार ने सफाई के लिए 8,500 करोड़ रुपये दिए थे, लेकिन इसका उपयोग नहीं किया गया। मुझे लगता है कि दिल्ली की जनता जानती है।

अन्य खबरें  दिल्ली में हार के बाद AAP नेता ने लॉन्च किया YouTube चैनल

दिल्ली की जनता से अनुरोध करूंगा कि दिल्ली को अपने पानी की रक्षा करनी है। केजरीवाल और इनकी पार्टी को 5 तारीख को करारा जवाब देना है।

अन्य खबरें  तनाव लिए बिना सकारात्मक सोच के साथ दें परीक्षा...

भाजपा सांसद ने कहा कि जिस तरह से इस मामले में चुनाव आयोग ने उनसे सबूत मांगे हैं, मैं समझता हूं कि केजरीवाल के लिए इस मामले में माफी भी बहुत छोटी चीज है। दिल्ली की जनता इन्हें माफ नहीं करेगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-आप के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोप पर भाजपा सांसद ने कहा कि अब एक बात दिल्ली की जनता के सामने बहुत साफ है कि ये दोनों ही पार्टियां बहुत झूठ बोलती हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News