घरेलू क्रिकेट में विराट कोहली की वापसी पर क्यों उमड़ी फैंस की भीड़?

By Desk
On
   घरेलू क्रिकेट में विराट कोहली की वापसी पर क्यों उमड़ी फैंस की भीड़?

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने रणजी ट्रॉफी मुकाबले के द्वारा घरेलू क्रिकेट में वापसी की है। कोहली 30 जनवरी से रेलवे के खिलाफ दिल्ली टीम की तरफ से खेल रहे हैं। वहीं अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस रणजी मैच में विराट कोहली के फैंस ने एक नई कहानी रच दी है। दरअसल, दिल्ली के पश्चिम विहार के रहने वाले कोहली के इस रणजी वापसी वाले मुकाबले के दौरान उनकी बादशाहत साफ तौर पर नजर आई। दिल्ली के लोकल बॉय कोहली की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है लेकिन जब वह अपने घरेलू मैदान पर खेलने उतरे तो उनकी एक झलक देखने के लिए क्रिकेट फैंस के बीच अलग ही दिवानगी देखने को मिली। 

हाल ही में खेली गई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सिर्फ पहले मुकाबले में शतक जड़ने वाले कोहली ने 9 पारियों में महज 190 रन ही बनाए थे। जिसके बाद भारतीय टीम को कंगारुओं के खिलाफ सीरीज 3-1 से गंवानी पड़ी। इस हार के बाद बीसीसीआई को एक सख्त गाइडलाइन जारी करनी पड़ी जिसके मद्देनजर सभी स्टार खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी कर दिया गया। इसी कड़ी में रोहित शर्मा से लेकर यशस्वी जायसवाल तक ने घरेलू क्रिकेट खेला। तो विराट कोहली भी कहां पीछे रहने वाले थे उन्हें भी बीसीसीआई की गाइडलाइन के तहत घरेलू क्रिकेट खेलना पड़ा। लेकिन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में कोहली जब मैदान में उतरे तो उनको लेकर एक अलग तरह का ही चार्म देखने को मिला। दर्शक सुबह 3 बजे से ही स्टेडियम के लिए पहुंच गए। 

अन्य खबरें नीदरलैंड महिला हॉकी टीम एफआईएच प्रो लीग 2024-25 मैचों के लिए भुवनेश्वर पहुंची

वहीं दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ यानी DDCA ने कोहली के घर वापसी वाले मैच में करीब 15 हजार दर्शकों के आने का कयास लगाया गया था जो रणजी ट्रॉफी मैच में एक रिकॉर्ड है। लेकिन कोहली का ऐसा जादू चला कि इससे कहीं ज्यादा संख्या में लोग स्टेडियम पहुंच गए। वहीं कोहली का एक फैन भी मैच के दौरान गौतम गंभीर स्टैंड फांदकर कोहली के पास पहुंच गया। बाद में मैच में सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात करना पड़ा। 

अन्य खबरें  केन विलियमसन के स्पेशल क्लब में हुए शामिल

चलिए बताते हैं कि अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस की संख्या इतनी क्यों बढ़ गई?

अन्य खबरें  दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आज दोपहर 2:30 बजे से होगा शुरू

बताते चले कि, खेल सुबह 9.30 बजे शुरू होना था तो इससे काफी पहले ही दर्शकों की कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। DDCA ने पहले 6 हजार क्षमता वाला गौतम गंभीर स्टैंड खोला, लेकिन भीड़ को देखते हुए DDCA को 14 हजार की क्षमता वाला बिशन सिंह बेदी स्टैंड भी खोलना पड़ा।

इसी बीच पीएम मोदी का काफिला भी उसी जगह से गुजर रहा था जो महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करने राजघाट गए थे। 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Latest News