दिल्ली में कांग्रेस का एक ही मकसद है,कैसे भी AAP को हरवाओं :

By Desk
On
   दिल्ली में कांग्रेस का एक ही मकसद है,कैसे भी AAP को हरवाओं :

 नई दिल्ली। 5 फ़रवरी को दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सारी पार्टियों ने कमर कास ली है। पार्टिया एक दूसरे पर आरोप प्रत्यरोप लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कहा, "मैं आज कांग्रेस पार्टी के समर्थकों से बात करना चाहता हूँ। पिछले दिनों कुछ लोग मुझसे मिलने आए। मैंने उनसे पूछा कि वे किसे वोट देंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को। मैंने उनसे पूछा कि जब दिल्ली में कांग्रेस का कोई अस्तित्व ही नहीं रहा तो वे उसे क्यों वोट देंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने बरसों से कांग्रेस का ही बटन दबाया है तो आदत सी हो गई है...उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब पहले जैसी नहीं रही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस समर्थक कांग्रेस की जीत के लिए जितना काम करते हैं, पार्टी के नेता पार्टी को उतना हराने में लगे रहते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि साफ दिख रहा है कि दिल्ली में कांग्रेस का एक ही मकसद है कि कैसे भी AAP को हरवाओं। कांग्रेस दिल्ली में एक भी सीट जीतने के लिए नहीं लड़ रही है।

अन्य खबरें दिल्ली के लिए जाट-बिहारी का बीजेपी ने बनाया कॉम्बिनेशन

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Latest News