आरबीएम अस्पताल में शराब पार्टी का मामला: एडीएम सिटी ने किया निरीक्षण,

By Desk
On
   आरबीएम अस्पताल में शराब पार्टी का मामला: एडीएम सिटी ने किया निरीक्षण,

भरतपुर। भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में नर्सिंगकर्मियों द्वारा शराब पार्टी किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। जिला कलेक्टर के निर्देश पर एडीएम सिटी राहुल सैनी ने बुधवार देर रात अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्डों में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत कर इस मामले की पड़ताल की।

 एडीएम सिटी ने उस कमरे का भी निरीक्षण किया, जहां शराब पार्टी होने की बात सामने आई थी। हालांकि, उन्होंने कहा कि यह वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि पुराना हो सकता है, जिसकी जांच जारी है। दोषियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
एडीएम सिटी ने कहा- हो सकती है पुरानी घटना
एडीएम सिटी राहुल सैनी ने बताया कि वीडियो वायरल होते ही जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने उन्हें मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए थे। अस्पताल के विभिन्न वार्डों में मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत की गई, जिन्होंने बताया कि स्टाफ का व्यवहार सहयोगात्मक है और ऐसी किसी घटना की जानकारी उन्हें नहीं है। स्टाफ से भी बातचीत के बाद फिलहाल ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है।

अन्य खबरें  विधानसभा में मंत्री ने इंदिरा गांधी को कांग्रेसियों की दादी बताया,

हालांकि, जिस कमरे में शराब पार्टी होने की बात कही जा रही है, वहां हाल ही में साफ-सफाई, पुट्टी और ट्यूब लाइट हटाने का काम किया गया था। एक कर्मचारी ने ऑफ कैमरा बताया कि कमरे में बदलाव किए गए हैं, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि वीडियो पुराना हो सकता है।

अन्य खबरें  अदाणी और इस्कॉन ने खाने की बर्बादी रोकने के लिए बनाया मजबूत सिस्टम

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Latest News