अमेरिका में विमान हादसा : 18 शव बरामद,

By Desk
On
   अमेरिका में विमान हादसा : 18 शव बरामद,

वाशिंगटन। बुधवार को वाशिंगटन डीसी में यात्री विमान व सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर के बीच हुई टक्कर में अब तक 18 लोगों का शव बरामद हुआ है। यात्री विमान का संचालन करने वाली अमेरिकन एयरलाइंस ने एक बयान में कहा कि विमान में 60 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी के हवाले से बताया गया है कि ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर में तीन सैनिक सवार थे। एयरलाइंस ने विमान में सवार यात्रियों के परिजनों के लिए एक हॉटलाइन नंबर जारी किया है।

स्थानीय मीडिया ने बताया कि बुधवार को वाशिंगटन डीसी में रीगन नेशनल एयरपोर्ट के पास एक यात्री विमान और सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर के बीच हुई टक्कर के बाद पोटोमैक नदी से 18 शव बरामद किए गए हैं।

अन्य खबरें  राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से करेंगे मुलाकात...

सीएनएन ने बताया कि बचाव कार्य जारी रहने के दौरान नदी से कोई भी जीवित व्यक्ति नहीं निकाला जा सका है। एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी का हवाला देते हुए बताया गया है कि ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर में तीन सैनिक सवार थे।

अन्य खबरें  इजरायल में तीन बसों में बम धमाके,

अमेरिकी रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि पेंटागन स्थिति की "सक्रिय रूप से निगरानी" कर रहा है और "आवश्यकता पड़ने पर सहायता करने के लिए तैयार है।"

अन्य खबरें  मोदी से मिलकर भावुक हो गई ये महिला,

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "भयानक दुर्घटना के बारे में पूरी जानकारी दी गई है" और वह "स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और जैसे-जैसे स्थिति सामने आएगी, वह और अधिक जानकारी प्रदान करेंगे।"

ट्रंप ने हादसे को लेकर दुख जताया। उन्होंने अपने बयान कहा, “मुझे रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुई भीषण दुर्घटना के बारे में अवगत करा दिया गया है। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति प्रदान करें।”

इसके अलावा, राष्ट्रपति ने रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे लोगों का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद स्थिति को सामान्य करने में जुटे सभी लोगों का धन्यवाद।

बता दें कि अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के पास एक यात्री विमान व सेना के एक हेलीकॉप्टर के बीच टक्कर हो गई थी।

विमान में 60 यात्री सवार थे। यह विमान कंसास सिटी से वाशिंगटन जा रहा था। इस दौरान यह हेलीकॉप्टर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने अमेरिकी मीडिया के हवाले से बताया कि विमान में 60 यात्री और 4 क्रू मेंबर्स सवार थे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News