कम बजट में Amazon पर मेन्स के लिए मिल रही हैं धांसू Smartwatch
2.jpeg)
महिलाएं अपने पसंदीदा मैन को तोहफे में स्मार्टवॉच गिफ्ट कर सकती हैं। अगर मेन्स काफी समय से शानदार फीचर वाली स्मार्टवॉच लेने की सोचे रहे हैं, तो आपको बता दें कि यह लेख आपके लिए है। दरअसल अमेज़न पर जबरदस्त लुक के साथ कम बजट में बढ़िया स्मार्टवॉच मिल रही है। लंबे समय से स्मार्टवॉच खरीदने की इच्छा को अब आप पूरा कर सकते हैं, क्योंकि अमेज़न दे रहा है धांसू ऑफर। बिना देर किए इन स्मार्टवॉच को जल्द ही खरीद लें। अगर महिलाएं किसी पुरुष को गिफ्ट में स्मार्टवॉच देना चाहती हैं, तो एक बार इन स्मार्टवॉच को जरुर खरीदें। आप 2000 रुपये के बजट में जबरदस्त स्मार्टवॉच खरीद सकते हैं। आइए आपको बताते हैं सबसे बेस्ट 5 स्मार्टवॉच फॉर मैन।
Noise Canvas Smart Watch
अमेज़न पर यह स्मार्टवॉच 2000 रुपये के कम बजट में मिल रही है। Noise की इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग का ऑप्शन दिया गया है। यह अमेज़न पर केवल 1,599 रुपये की मिल रही है। इस स्मार्टवॉच में 7 कलर के ऑप्शन मिल रहे हैं। अब तक अमेजन पर Niose की वॉच को हजार से भी ज्यादा लोगों ने खरीदा है।
स्पेशल फीचर
- टचस्क्रीन
- लाइट वेट
- अलार्म क्लॉक
- एक्टिविटी टैकर
- स्मार्टवाट पर 1 साल की वारंटी
boAt Lunar Discovery
अमेज़न पर boAt की यह स्मार्टवॉच 82% के जबरदस्त ऑफर के साथ मिल रही है। इस स्मार्टवॉच में आपको 6 अलग कलर के डिजाइन मिल जाएंगे। यह वॉच एचडी डिस्पेल के साथ मिल रही है। इसमें भी ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर दिया गया है। यह मात्र 1,499 रुपये की मिल रही है।
स्पेशल फीचर
- एंड्रॉयड स्पोर्ट के साथ है
- ब्लूटूथ कॉलिंग का फीचर है
- डस्ट एंड स्वेट प्रूफ है
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List