संदीप दीक्षित ने केजरीवाल की शिक्षा पर उठाए सवाल,

By Desk
On
   संदीप दीक्षित ने केजरीवाल की शिक्षा पर उठाए सवाल,

नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित ने शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि एक इंजीनियर होते हुए वह ऐसी बेतुकी बातें कह रहे हैं जो 5वीं या 6वीं कक्षा का छात्र नहीं कह सकता। जैसे ही दिल्ली में 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव की लड़ाई तेज हुई, कांग्रेस नेता ने अरविंद केजरीवाल पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। 

संदीप दीक्षित ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैंने इतना काम किया है; मैंने तो बस इतना कहा है कि जो भी कहो रिकॉर्ड के साथ कहो। आज साफ हो जाएगा कि कांग्रेस या AAP सच बोल रही है। भाजपा और आप दोनों वोट पाने के लिए नकदी बांट रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वे राजनीति में हैं या बाजार में? आप प्रमुख पर अपना हमला जारी रखते हुए दीक्षित ने कहा कि कभी-कभी मुझे समझ नहीं आता कि उन्होंने (अरविंद केजरीवाल) आईआईटी में क्या पढ़ा। एक इंजीनियर होकर वह ऐसी बेतुकी बातें कह रहे हैं जो 5वीं या 6वीं क्लास का कोई छात्र नहीं कहेगा। उसने क्या किया था? 

अन्य खबरें  पीएम मोदी तीन वेबिनार में होंगे शामिल,

कांग्रेस नेता ने कहा कि मुझे लगता है कि उसने अपनी परीक्षा नकल करके पास की है। मैं उसे सुझाव दूंगा कि वह अपनी इंजीनियरिंग की किताबें पढ़ ले - उसे पता चल जाएगा कि वह कितना झूठ बोलता है। इसके साथ ही जंतर-मंतर पर संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को खुले मंच पर कांग्रेस के सवालों का जवाब देने की चुनौती दी। उन्होंने कहा कि चलिए इंतजार करते हैं, अभी समय है, हमने उन्हें (अरविंद केजरीवाल) करीब 2 बजे बुलाया था। ट्रैफिक जाम की वजह से हमें भी थोड़ा समय लगा, इंतजार करते हैं। 

अन्य खबरें  दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम का मिजाज,

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Latest News