53 आईएएस,24 आईपीएस और 113 आरएएस के तबादले !

On
53 आईएएस,24 आईपीएस और 113 आरएएस के तबादले !

राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने शुक्रवार (31 जनवरी) की देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. इस ट्रासंफर लिस्ट में 53 आईएएस, 24 आईपीएस, 34 आईएफएस और 113 आरएएस अधिकारियों के नाम शामिल हैं !

आशुतोष एटी पेडणेकर को जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग का सचिव बनाया गया. वहीं रवि कुमार सुरपुर को संभागीय आयुक्त बीकानेर बनाया गया. भानू प्रकाष एटूरू को उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग का सचिव बनाया गया. नमित मेहता को जिला कलक्टर और जिला मजिस्ट्रेट उदयपुर बनाया गया. अविचल चतुर्वेदी को गृह विभाग का संयुक्त सचिव बनाया गया !
दौसा पुलिस अधीक्षक का तबादला
लिस्ट के अनुसार, दौसा पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा को पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जयपुर भेजा गया है. जबकि उनकी जगह पुलिस उपायुक्त यातायात जयपुर सागर को तैनात किया गया है. वहीं एस परिमला को महानिरीक्षक पुलिस, कार्मिक जयपुर बनाया गया है. किशन सहाय मीणा को महानिरीक्षक पुलिस, मानवाधिकार जयपुर भेजा गया. सत्येंद्र सिंह को महानिरीक्षक सीआईडी, सीबी जयपुर बनाया गया !
आदेश के अनुसार ख्याति ठाकुर को मुख्य वन संरक्षक अजमेर बनाया गया. आशुतोष ओझा को वन संरक्षक जोधपुर बनाया गया. विजय शंकर पांडेय को उप वन संरक्षक नागौर बनाया गया. सुनील को वन संरक्षक उदयपुर बनाकर भेज गया. उपकार बोराना को वन संरक्षक जयपुर भेजा गया. मृदुला सिंह को उप वन संरक्षक सिरोही भेजा गया. राहुल झाझड़िया को उप वन संरक्षक चित्तौड़गढ़ भेजा गया !

अन्य खबरें  सिरोही में ट्रक से टकराई कार, 6 की मौत

IMG_4296IMG_4297IMG_4298
ट्रांसफर लिस्ट में इन RAS अफसरों का नाम शामिल
वहीं नवनीत कुमार को राजस्व अपील अधिकारी बाड़मेर बनाया गया. वहीं हरफूल सिंह यादव को अतिरिक्त आयुक्त सीएडी कोटा बनाकर भेजा गया. जबकि कमला अलारिया को बीकानेर यूनिवर्सिटी को रजिस्टार बनाया गया. सोहन राम चौधरी को अलवर का भू प्रबंध अधिकारी बनाया गया. कैलाश चंद्र को राजस्व अपील अधिकारी श्रीगंगानगर बनाया गया.  पुनीत कुमार गेलरा को बांसवाड़ा का उपखंड अधिकारी बनाया गया !

अन्य खबरें  जयपुर देहात की जनता ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

IMG_4293IMG_4294इन 24 आईपीएस अधिकारियों के हुए तबादले 

अन्य खबरें  मध्य जल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग के लिए साझा समझौते पर हस्ताक्षर

IMG_4300IMG_4301

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Latest News