भारत के सपने को साकार करने वाला है यह ऐतिहासिक बजट : भजन लाल शर्मा

By Desk
On
  भारत के सपने को साकार करने वाला है यह ऐतिहासिक बजट : भजन लाल शर्मा

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शनिवार को केंद्रीय आम बजट को लेकर कहा कि केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा प्रस्तुत वर्ष 2025-26 के बजट में अर्थव्यवस्था के सभी क्षेत्रों के साथ सभी वर्गों के लिए उचित प्रावधान किए गए हैं। बजट में विकास दर में वृद्धि, समावेशी विकास पर विशेष फोकस प्रदान कर संतुलित विकास का रोड़मैप प्रस्तुत किया है।

उन्होंने कहा कि इस बजट में सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास पर विशेष बल दिया गया है। बजट देश के सभी वर्गों जैसे किसान भाईयों, मेहनतकश मजदूरों, महिला, युवा, कर्मचारियों, एंव मध्यम वर्ग की आशाओं पर पूर्णतया खरा उतरने वाला बजट है। इस प्रकार यह बजट सभी मायनों में ऐतिहासिक हैं और वर्ष 2047 तक भारत को विकसित अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

अन्य खबरें  अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बसों में महिलाओं के लिए निशुल्क यात्रा

मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में इस बजट में महिलाओं, किसानों, युवाओं तथा गरीबों पर विशेष ध्यान दिया गया है। किसानों के लिए बजट में घोषित की गई योजनाओं जैसे पी.एम. धन धान्य कृषि योजना, ग्रामीण समृद्धि योजना, एग्रीकल्चर क्रेडिट कार्ड की बढ़ाई गई सीमा से कृषि विकास एवं किसानों का कल्याण सुनिश्ति हो सकेगा। देश को ग्लोबल मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाने के लिए किए गए प्रावधान से देश में युवाओं को रोजगार मिलेगा एवं देश आत्मनिर्भरता प्राप्त करेगा। स्टार्टअप और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए की गई घोषणाओं से युवाओं को रोजगार के नये अवसर मिलेंगे।

अन्य खबरें  जयपुर देहात की जनता ने जताया मुख्यमंत्री का आभार

उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन का आभार व्यक्त करता हूं कि हमारे द्वारा जो प्रमुख मुद्दे जैसे जल जीवन मिशन की अवधि को बढ़ाया जाना, पावर सेक्टर रिफॉर्म के लिए विशेष सहायता प्रदान करना एवं राज्य को पूंजीगत निवेश के लिए ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किये जाने वाली हमारे प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। 

अन्य खबरें  केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में किया भ्रमण...

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News