भाजपा की जीत के बाद 'सोने के महल' की होगी जांच : जोगाराम पटेल

By Desk
On
   भाजपा की जीत के बाद 'सोने के महल' की होगी जांच : जोगाराम पटेल

जोधपुर। राजस्थान के संसदीय कार्य और विधि मंत्री जोगाराम पटेल इन दिनों जोधपुर प्रवास पर हैं। उन्होंने सर्किट हाउस में जनसुनवाई के बाद पत्रकारों से बात करते हुए दिल्ली चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया। उन्होंने 'आप' पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में भाजपा की जीत के बाद "सोने के महल" की जांच होगी।

जोगाराम पटेल ने कहा, "दिल्ली अब दूर नहीं है। निश्चित रूप से दिल्ली में भाजपा की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनेगी। जो लोग 'सोने के महल' बना चुके हैं, उनकी जांच होगी। कांग्रेस तो दिल्ली में दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही है, लेकिन केजरीवाल ने जो भव्य महल बनाए हैं, अब सरकार बदलने के बाद उनकी जांच होगी।"

अन्य खबरें  बजट घोषणाओं के कार्यों को गति देते हुए कार्य पूर्ण करें

उन्होंने कहा कि दिल्ली पढ़े-लिखे लोगों की राजधानी है। देश की राजधानी को विश्व पटल पर नंबर-1 बनाने के लिए दिल्ली में भाजपा की सरकार बननी बहुत जरूरी है। इसलिए मुझे पूर्ण विश्वास है कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी।"

अन्य खबरें  महिला दिवस पर दौसा में योग और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

आम बजट पर कांग्रेस की आलोचना को लेकर जोगाराम पटेल ने कहा, "उनके पास आरोप लगाने के अलावा कोई काम नहीं है। हमारा बजट शानदार रहा है। देश के प्रधानमंत्री ने जो विजन दिखाया है उसमें गरीब, युवा, महिला, किसान और मध्यम वर्ग लाभान्वित होगा। सभी को ध्यान में रखकर बजट बनाया गया है, जो सराहनीय कदम है। विपक्ष का काम केवल आरोप लगाना है, वे शुरू से ही आरोप लगाते रहे हैं, इसके अलावा उनके पास कोई काम नहीं है।"

अन्य खबरें  निधि योजना में 2000 रुपये की जगह 3000 रुपये की अतिरिक्त राशि मिलेगी

जोगाराम पटेल ने राजस्थान के लोगों को वसंत पंचमी की शुभकामनाएं भी दीं।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली चुनाव में अब सिर्फ तीन दिन का समय शेष बचा है। सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी सक्रियता तेज कर दी है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Latest News