समाज के हर वर्ग का रखा गया ख्याल : मदन राठौड़

By Desk
On
   समाज के हर वर्ग का रखा गया ख्याल : मदन राठौड़

जोधपुर। भारतीय जनता पार्टी, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ रविवार को जोधपुर दौरे पर हैं। इस दौरान एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बजट 2025-26 की तारीफ की। उन्होंने कहा कि बजट में युवा, गरीब, महिला और किसान वर्ग हितों का विशेष ध्यान रखा गया है।

भाजपा नेता मदन राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो बजट पेश किया है, उसमें समाज के सभी वर्गों, खासकर युवा, गरीब, महिला और किसान के हितों को ध्यान में रखा गया है। यह पूरे देश के विकास का बजट होगा। यह देश-प्रदेश के विकास का बजट है। बजट वास्तव में मध्यम वर्ग के लिए एक वरदान साबित हुआ है।

अन्य खबरें  वसुन्धरा राजे ने जन्मदिन पर करवाया शत्रु विनाशक यज्ञ

उन्होंने कहा कि किसी ने कल्पना नहीं की थी कि 12 लाख रुपए की आय पर टैक्स जीरो हो जाएगा, जो बहुत बड़ी बात है। एमएसएमई के लिए भी बजट बहुत अच्छा है। उनके लोन और ब्याज दर का काफी ध्यान रखा गया है। अगर कोई कुटीर उद्योग लगाना चाहता है, तो उसे फायदा होगा। एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने का प्रावधान रखा गया है। कई मायनों में बजट काफी हितकारी है।

अन्य खबरें  महिला दिवस पर दौसा में योग और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

बता दें कि शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने देश का आम बजट पेश किया। यह पीएम मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट था। संसद में बजट को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया, जिन्होंने रिकॉर्ड लगातार आठवीं बार देश का बजट पेश किया। इस बार के बजट में मध्यम वर्ग के टैक्सपेयर का विशेष ख्याल रखा गया। 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। नया आयकर विधेयक अगले सप्ताह संसद में पेश किया जाएगा।

अन्य खबरें  1174 करोड़ रुपए के FSTP घोटाले की जांच के आदेश...

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News