वाहन चोरी में लिप्त दो आरोपी गिरफ्तार,

By Desk
On
   वाहन चोरी में लिप्त दो आरोपी गिरफ्तार,

जयपुर। जयपुर शहर में बढ़ती वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस उपायुक्त (पूर्व) तेजस्वनी गौतम के निर्देशानुसार विशेष अभियान चलाया गया। इसी क्रम में मालपुरा गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से चोरी की चार मोटरसाइकिल बरामद की गईं।

थाना प्रभारी मुनींद्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सूचना के आधार पर आरोपियों को चिन्हित किया। गिरफ्तार आरोपियों में नवल किशोर (31) निवासी करौली और गणेश बैरवा (25) निवासी चाकसू शामिल हैं। पूछताछ में पता चला कि गणेश बैरवा के खिलाफ पहले से ही चोरी और नकबजनी के नौ मामले दर्ज हैं।

अन्य खबरें  करीना ने जोकर बनकर राज कपूर को दिया ट्रिब्यूट

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Latest News