पुलिस थाना कालवाड जयपुर पश्चिम व डीएसटी टीम जिला जयपुर पश्चिम द्वारा चौपहिया वाहन (स्कोर्पियो) चोरी की करीब आधा दर्जन वारदातों का किया खुलासा
मुल्जिमों द्वारा पुलिस थाना कालवाड, पुलिस थाना करधनी व पुलिस थाना करणी विहार जयपुर पश्चिम क्षेत्र में की गई चौपहिया वाहन (स्कोर्पियो) चोरी वारदातों का खुलासा
रात्री के समय घर के बाहर खडे चौपहिया वाहन (स्कोर्पियो) चोरी करने वाले 5 शातिर चोर गिरफ्तार
गिरफ्तारशुदा मुल्जिमो से चौपहिया वाहनों की बिकी राशि 05 लाख रूपये नगद बरामद
गिरफ्तारशुदा मुल्जिमो के कब्जे से वारदातों में प्रयुक्त दो चौपहिया वाहन, वाहन चोरी करने के उपकरण व सामान बरामद
पुलिस उपायुक्त जयपुर शहर (पश्चिम) अमित कुमार ने बताया कि जिले मे चौपहिया वाहन चोरी की वारदाते बढ रही है, जिन पर अकुंश लगाने, वारदातों का खुलासा करने पर रोक लगाने व वांछित मुल्जिमों की धरपकड करने हेतु अपराध गोष्ठी के दौरान समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम मे श्री आलोक सिंघल अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम व श्री सुरेन्द्र राणावत सहायक पुलिस आयुक्त वृत झोटवाड़ा जिला जयपुर पश्चिम के सुपरविजन व श्रीमति कविता शर्मा पु०नि० पुलिस थाना कालवाड़ जिला जयपुर पश्चिम व श्री गणेश सैनी पु० नि० प्रभारी डीएसटी जयपुर पश्चिम के निर्देशन मे एक विशेष टीम गठित की गयी।
कार्यवाही विवरण – जयपुर पश्चिम में पुलिस थाना कालवाड़, करधनी व करणी विहार में रात्रि के समय हुई चौपहिया वाहन (स्कॉर्पियो) चोरी की वारदातों के खुलासे एवम् आरोपियों की धरपकड़ करने के क्रम में प्रकरण दर्ज कर श्रीमती कविता शर्मा पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कालवाड़ जयपुर पश्चिम व श्री गणेश सैनी पु.नि. प्रभारी डीएसटी जयपुर पश्चिम के निर्देशन में टीम गठित की जाकर गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज तथा आसूचना के आधार पर अंतर्राज्यीय चौपहिया वाहन संगठित चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुये मुल्जिम 1. योगेश कुमार जागडा पुत्र श्री आन्नदी लाल c/o सतेन्द्र लाम्बा उम्र 44 साल जाति खाती निवासी पोस्ट खुडाना तहसील महेन्द्रगढ हरियाणा पुलिस थाना महेन्द्रगढ सदर हाल पोस्ट जुई खुर्द भिवानी पुलिस थाना जुई कला भिवानी 2. हरप्रित पुत्र श्री भकसीश सिंह उम्र 24 साल जाति खाती निवासी सैनिक कॉलोनी रोहतक हरियाणा 3. राजकुमार उर्फ राजू माली पुत्र श्री बाबुलाल जाति माली निवासी राणीसर बास एमएस कॉलेज के पास थाना मुक्ता प्रसाद नगर जिला बीकानेर हाल माताजी मंदिर के पास बाईपास रोड़ रामपुरा बस्सी जिला बीकानेर राज. 4. हरदीप सिंह उर्फ रोनक पुत्र स्व. श्री इन्द्रजीत सिंह उम्र 27 साल जाति सिख निवासी 2/305 सुभाष नगर 2 फ्लोर नई दिल्ली पुलिस थाना राजौरी गार्डन 5. नीरज पुत्र श्री राजवीर उम्र 32 साल जाति कश्यप निवासी ईसापुर खेडा साउथ वेस्ट दिल्ली द्वारका सैक्टर 28 पुलिस थाना कापासेडा नई दिल्ली को गिरफ्तार किया जाकर मुल्जिमान के कब्जे से चोरी किये गये चौपहिया वाहन की बिक्री से अर्जित राशि 05 लाख रूपये नकद, वारदात में प्रयुक्त दो चौपहिया वाहन कार शेवरोले क्रुज नं. HRHR26-BU-8587 व स्वीफ्ट बरामद की गई, मुल्जिमान के कब्जे से चौपहिया वाहन (स्कॉर्पियो) चोरी करने के उपकरण एक एसीएम, एक बीसीएम, एक स्टीयरिंग लॉक, दो दरवाजों का लॉक, एक डिग्गी लॉक, तीन ग्लैण्ड़र पत्ती, एक कटर, एक हवा भरने का पम्प, एक जेक लगाने की रॉड, एक रिपीटर गन, चार नम्बर प्लेट लगाने के प्लास्टिक कवर बरामद किये गये । मुल्जिमान से प्रकरणों में अनुसंधान व बरामदगी के प्रयास जारी है।
तरीका ए वारदातः – गिरफ्तार शुदा मुल्जिमान रात्रि के समय घर के बाहर एवं रिहायशी अपार्टमेंट
की पार्किंग में खड़े चौपहिया वाहन (स्कॉर्पियो) को रैकी कर चिन्हित कर वाहन को अपने पास रखे चोरी किये जाने वाले उपकरणों का इस्तेमाल करते हुये सेंसर हूटर को तोड़कर दरवाजे का लॉक तोड़कर वाहन में लगे जीपीएस सिस्टम को हटाकर अपने साथ लाये उपकरणों का प्रयोग करते हुये स्टार्ट करके वाहन को चुराकर ले जाते है ।

















