सांदीपनि विद्यालय गोटेगांव में हुई एन सी सी की भर्ती

NCC recruitment took place in
 Vidyalaya Gotegaon

गोटेगांव /मुकेश राय

 

आज दिनांक 11 जुलाई को सांदीपनि विद्यालय गोटेगांव में नवीन सत्र हेतु एनसीसी कैडेट्स की भर्ती की गई । 1 एमपी बटालियन से प्राप्त रिक्तियों के अनुसार 30 छात्रों एवं 24 छात्राओं को एन सी सी प्रशिक्षण हेतु चयनित किया गया। भर्ती प्रक्रिया एनसीसी अधिकारी मनोज कुमार जैन एवं बटालियन से नियुक्त स्टाफ नायक रमाकांत हवलदार धीरेंद्र द्वारा संचालित की गई। भर्ती प्रक्रिया में विद्यार्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण कर उनकी शारीरिक दक्षता की जांच की गई भरती उपरांत चयनित विद्यार्थियों को एनसीसी यूनिफॉर्म एवं प्रशिक्षण संबंधी दिशा निर्देश दिए गए। भरती के पूर्व इच्छुक विद्यार्थियों के अभिभावकों से विद्यालय में पालक शिक्षक बैठक के दौरान चर्चा कर सहमति प्राप्त की गई। एनसीसी प्रशिक्षण के दौरान प्रत्येक वर्ष प्रत्येक वर्ष एनसीसी कैडेट 10 दिवसीय जबलपुर में आयोजित वार्षिक कैंप में प्रतिभागिता करते हैं विद्यालय की दो छात्रा कैडेट्स पूनम ठाकुर एवं साक्षी लोधी शूटिंग गेम्स में चयन हेतु जबलपुर में सतत फायरिंग प्रैक्टिस कर रही हैं इस वर्ष सितंबर माह में 10 कैडेट उज्जैन में आयोजित ” एक भारत श्रेष्ठ भारत” राष्ट्रीय कैंप में प्रतिभागिता करेंगे गत वर्ष 5 कैडेट ने ग्वालियर में राॅक क्लाइंबिंग ट्रेनिंग कैंप में प्रशिक्षण प्राप्त किया था। संस्था प्राचार्य एस के सिसोदिया एवं समस्त विद्यालय स्टाफ एनसीसी गतिविधियों के संचालन में भरपूर सहयोग प्रदान किया जाता है

abhay