शासकीय सांदीपनि विद्यालय गोटेगांव में आयोजित हुआ पेपर बैग डे समारोह

Paper Bag Day celebration held at 
Government Sandipani School, Gotegaon

गोटेगांव मुकेश राय

आज दिनांक 12 जुलाई को 1 एमपी बटालियन से प्राप्त निर्देश अनुसार एनसीसी कैडेट्स द्वारा विद्यालय में पेपर बैग डे का आयोजन किया गया। इस आयोजन में एनसीसी कैडेट्स द्वारा अनुपयोगी कचरे से उपयोगी सजावटी वस्तुएं , डस्टबिन आदि का निर्माण किया गया ।इसके उपरांत” वेस्ट टू वेल्थ एवं वेस्ट टू वंडर्स “थीम पर कैडेट्स के बीच भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई ।कार्यक्रम के तृतीय चरण में वाद विवाद प्रतियोगिता के अंतर्गत” पॉलिथीन बैग वर्सेस पेपर बैग “शीर्षक पर प्रतिभागियों ने अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सीनियर कैडेट प्रशंसा लोधी ने किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्राचार्य एस.के .सिसोदिया ने इस दिवस का महत्व बताते हुए इसे कार्य रूप में परिणत करने हेतु विद्यार्थियों को समझाइए दी एवं विद्यार्थियों को बताया कि विद्यालय में भी आवश्यक दस्तावेज जमा करते समय प्लास्टिक फाइल की जगह पेपर फाइल का उपयोग करें।

abhay