कवयित्री डॉ कीर्ति काले को स्व. चन्द्रप्रकाश चंदर स्मृति पुरस्कार

जयपुर, 22 जून। विख्यात कवयित्री डॉ कीर्ति काले को शनिवार की शाम साहित्यिक संस्था “कृतिकार” द्वारा स्थानीय चैंबर भवन में आयोजित साहित्यिक समारोह में इस वर्ष का प्रतिष्ठित स्व. चन्द्रप्रकाश चंदर स्मृति पुरस्कार प्रदान किया गया है। इस अवसर पर प्रतिष्ठित कवयित्री श्रीमती शोभा चंदर की 2 कृतियों का विमोचन भी किया गया।

समारोह की अध्यक्षता चेम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ के एल जैन ने की। मुख्य अतिथि आईएएस एस एस बिस्सा, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कवि लोकेश कुमार सिंह साहिल व पूर्व अतिरिक्त निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क डॉ गोविन्द पारीक तथा मुख्य वक्ता केवीएस के पूर्व उपायुक्त जगदीश मोहन रावत राव ने डॉ कीर्ति काले को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। श्रीमती शोभा चंदर ने उन्हें श्रीफल एवं पारितोषिक प्रदान किया।

समारोह में डॉ कीर्ति काले ने अपनी रचनाओं से उपस्थित साहित्य प्रेमियों को रोमांचित कर दिया। उन्होंने स्व चंदर को श्रद्धांजलि प्रदान की एवं उनकी साहित्य सेवा को निरंतर आगे बढ़ाने के लिए उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शोभा चंदर के प्रति साधुवाद व्यक्त किया।

*शोभा चंदर की 2 कृतियों का विमोचन*

समारोह में श्रीमती शोभा चंदर द्वारा रचित दोहा संग्रह “ओ मेरे मनमीत” एवं नज़्म संग्रह “एहसास के लम्हे” का विमोचन किया गया। श्रीमती चंदर ने इन दोनों पुस्तकों के चुनिंदा अंशों का पाठ किया। अतिथिगण ने उनकी कृतियों को उत्कृष्ट बताते हुए बधाई दी।उल्लेखनीय है कि इन पुस्तकों से पूर्व भी श्रीमत चंदर की 2 काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं।

समारोह में श्री राहुल ’पंचकैलाशी’ को उनके सामाजिक सरोकारों में उल्लेखनीय योगदान हेतु कृतिकार समाज रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर वरिष्ठ व्यंग्यकार श्री प्रभात गोस्वामी जी, शास्त्रीय संगीत की विदुषी श्रीमती मधु भट्ट जी,वरिष्ठ गीतकार गोपाल शर्मा, गोविन्द भारद्वाज, श्रीमती प्रतिभा पालीवाल, कवयित्री श्रीमती नम्रता शर्मा, सुश्री कविता शर्मा, श्रीमती नीता भारद्वाज, वैद्य रमाशंकर और लक्ष्मण लड़िवाल साहित्य साहित्य प्रेमी जन उपस्थित रहे।
सरस्वती वन्दना सुरेन्द्र शर्मा ने प्रस्तुत की। श्री चन्दर जी की सुपुत्री श्रीमती यशिका ने स्व चंद्र प्रकाश पारीक चंदर की रचना का पाठ किया। श्रीमती कनिका चंदर ने धन्यवाद दिया।

abhay