कौन है शुद्ध देसी ब्लॉगर ‘बबलू बंदर’ ?

भारत में सोशल मीडिया का तड़का ऐसा है कि इसके जरिए कोई भी रातोंरात स्टार बन जाता है। इसी धुन में कई लोग फुलटाइम सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएशन का काम कर रहे हैं। ऐसे में हर कोई अपना टैलेंट दिखाने में लगा हुआ है। कोई डांस कर रहा है तो कोई अश्लीलता की आड़ में अपनी छाप छोड़ रहा है। लेकिन हाल में ही जो इंटरनेट सेंसेशन सामने आया है, वह कोई इंसान नहीं बल्कि एक बंदर है, जिसका नाम ‘बबलू बंदर’ है। ये बंदर शुद्ध देसी ब्लॉगर है, जिसके वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहे हैं। इसके एक वीडियो पर तो 10 करोड़ व्यूज और 80 लाख लाइक्स भी आ चुके हैं।

कौन है बबलू बंदर?

आपको जानकर हैरानी होगी कि ये बंदर न तो जंगल में उछल-कूद करता है, न ही किसी सर्कस में करतब दिखाता है। बबलू बंदर कोई आम बंदर नहीं, बल्कि एक AI-जनरेटेड किरदार है। AI की दुनिया से निकला एक ट्रैवल इंफ्लुएंसर, जो भारत घूमता है और अपने शुद्ध देसी अंदाज में ब्लॉग बनाकर लोगों को भी भारत भ्रमण कराता है। इसकी बातें तो पूछिए ही मत, इसकी हर एक बात पर आपका चेहरा खिल उठेगा।
इस शुद्ध देसी ब्लॉगर के वीडियोज़ को मिले करोड़ों व्यूज

बबलू की खासियत यह है कि वह देसी अंदाज में हिंदी और लोकल लहजे में बात कर लेता है। वह भारत के कोने-कोने में घूमता है और अपनी मजेदार कमेंट्री से लोगों का दिल जीत लेता है। चाहे दिल्ली की गलियों में चाट खाना हो या गोवा के बीच पर चिल करना, या फिर हरिद्वार में गंगा जी में डुबकी लगाना, बबलू हर जगह अपने फनी रील्स के साथ हाजिर रहता है। अपने वीडियोज़ में बबलू कभी मंदिरों के दर्शन करता दिखता है, तो कभी ट्रेन में सफर की मजेदार कहानियां सुनाता है। 10 करोड़ व्यूज और 80 लाख लाइक्स का आंकड़ा बताता है कि बबलू सिर्फ एक वर्चुअल बंदर नहीं, बल्कि एक सोशल मीडिया सेंसेशन है।
बबलू बंदर का कैरेक्टर इतना रियल लगता है कि लोग यकीन ही नहीं कर पाते कि यह एक एनिमेटेड कैरेक्टर है। कई मीडिया रिपोर्ट्स को छानने के बाद यह पता चला है कि बबलू बंदर के कैरेक्टर को क्रिएट करने वाले का नाम लखन सिंह है, जो दिल्ली के रहने वाले हैं। लखन ने ही अपने क्रिएशन से बबलू बंदर का अवतार क्रिएट किया है और उसके जरिए वे लोगों को भारत दिखाने का काम कर रहे हैं। लखन सिंह खुद को एक डिजाइनर, क्रिएटर और ड्रीमर बताते हैं।

abhay