पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज राजस्थान विश्वविद्यालय में परीक्षा देते समय विधायक एवं यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया एवं पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष निर्मल चौधरी को हिरासत में लेने के मामले में सोशल मीडिया पर ट्वीट कर उन्हें अविलंब रिहा करने की माँग की उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि
यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष एवं विधायक श्री अभिमन्यु पूनिया एवं श्री निर्मल चौधरी को परीक्षा देते समय हिरासत में लेना अन्यायपूर्ण व लोकतंत्र का उल्लंघन है।
भाजपा सरकार ने पहले डॉ राकेश विश्नोई के परिजनों की बात तक नहीं सुनी और जब इन जनप्रतिनिधियों ने उनके साथ न्याय के लिए धरना-प्रदर्शन किया तो इन पर ही मुकदमा दर्ज कर लिया।
जनप्रतिनिधियों को जनहित में आवाज उठाने का अधिकार है। राज्य सरकार अविलंब इन्हें रिहा करे।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों को जोधपुर के डॉक्टर राकेश विश्नोई आत्महत्या मामले में दिए जा रहे धरने के दौरान पुलिस अफ़सरों से धक्का मुक्की तथा राजकार्य में बाधा के मामले में हिरासत में लिया गया है !

















