चमकता राजस्थान (विकास) हनुमानगढ़ जिले के गांव डबली कलां में कल 11 वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें गांव के गणमान्य लोग शामिल हुए व हमारे आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ, राजन सेतिया जी व योग प्रचारक मुखराम जी चारण उपस्थित रहे जिसमें कई अलग अलग बीमारियो से बचने व अपने शरीर को स्वस्थ रखने के योग टिप्स बताए गए ओर नशे से बचने का भी सन्देश दिया व कई भारी संख्या में लोग योग दिवस पर शामिल हुए
डबली कलां में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ

















