डबली कलां में अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ

चमकता राजस्थान (विकास) हनुमानगढ़ जिले के गांव डबली कलां में कल 11 वां अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें गांव के गणमान्य लोग शामिल हुए व हमारे आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ, राजन सेतिया जी व योग प्रचारक मुखराम जी चारण उपस्थित रहे जिसमें कई अलग अलग बीमारियो से बचने व अपने शरीर को स्वस्थ रखने के योग टिप्स बताए गए ओर नशे से बचने का भी सन्देश दिया व कई भारी संख्या में लोग योग दिवस पर शामिल हुए

abhay