दैनिक चमकता राजस्थान, धौलपुर रामदास तरुण।
धौलपुर जिले से सटे आगरा मंडल की खबर।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर उत्तर मध्य रेलवे, आगरा मंडल द्वारा एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन अधिकारी क्लब, आगरा में किया गया। यह आयोजन मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल की उपस्थिति में 21 जून को प्रातः 6:15 बजे आरंभ हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं योग शपथ के साथ हुई, जिसमें मंडल रेल प्रबंधक अग्रवाल के साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) प्रनव कुमार तथा सीपीएम (गति शक्ति) एमपी सिंह ने सहभागिता की। इस वर्ष योग दिवस की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” पर आधारित योग सत्र आयोजित किया गया। तेज प्रकाश अग्रवाल ने योग के महत्व को रेखांकित करते हुए कर्मचारियों को नियमित योग अपनाने व निरोगी जीवन की प्रेरणा दी। इसके पश्चात योगाभ्यास सत्र आयोजित हुआ, जिसका नेतृत्व योगाचार्य विजय बहादुर (एसएसई, पीवे, मथुरा नॉर्थ) ने किया। सत्र के अंत में उन्हें मंडल रेल प्रबंधक द्वारा शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रेलवे के शाखा अधिकारी, यूनियन पदाधिकारी, तथा कर्मचारीगण भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। योगाभ्यास शिविर का उद्देश्य कर्मचारियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें मानसिक एवं शारीरिक रूप से सशक्त बनाना रहा।
यह आयोजन न केवल योग की परंपरा को आगे बढ़ाता है, बल्कि रेलवे प्रशासन की कर्मियों के कल्याण हेतु प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

















