योग से स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर हुआ युवा वर्ग

धौलपुर रामदास तरुण

बाड़ी उपखंड की खबर। राजकीय महाविद्यालय एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय बाड़ी में शुक्रवार को 11वाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग दिवस पर दिए गए अभिभाषण को श्रवण कर की गई, जिसे छात्रों व स्टाफ ने गंभीरता से सुना। इसके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के प्रभारी सहायक आचार्य केशव यादव ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि योग केवल शारीरिक नहीं, मानसिक और आत्मिक संतुलन का भी माध्यम है। योग अभ्यास का संचालन महाविद्यालय के योग विशेषज्ञ सहायकाचार्य कबीर शरण ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराते हुए बताया कि सुबह नियमित रूप से योग करने से जीवन में सकारात्मकता और स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होता है। इस अवसर पर सैकड़ों विद्यार्थियों ने केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार योगासनों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में डॉ. धर्मेंद्र कुमार मीणा, गुमान सिंह मीणा, डॉ. नीतेश भारद्वाज, डॉ. महेंद्र सिंह मीणा सहित समस्त शिक्षक एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को योग के प्रति जागरूक करना और उन्हें स्वस्थ जीवन की दिशा में प्रेरित करना रहा।

abhay