परिवारों को 100-100 गज के प्लॉट देंगे : मुख्यमंत्री

By Desk
On
  परिवारों को 100-100 गज के प्लॉट देंगे : मुख्यमंत्री

सीवन । हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बृहस्पतिवार को सीवन नगर पालिका के भाजपा प्रत्याशी शैली मुंजाल और कलायत नगर पालिका से भाजपा उम्मीदवार मैनपाल राणा के समर्थन दोनों जगह जनसभाएं की। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दोनों जगह की जनता को विश्वास दिलवाया कि सीवन और कलायत में कमल खिलाकर भेज दें, विकास की गारंटी मैं लेता हूं। सीवन और कलायत को और ज्यादा चमकाने में कसर नहीं रहने दी जाएगी। ये मेरी ही नहीं प्रधानमंत्री की भी गारंटी है कि किसी भी क्षेत्र में विकास की कमी नहीं रहने देंगे।

नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को ट्वीट के अलावा कुछ नहीं आता, अब तो उनके ट्वीट में भी भ्रष्टाचार की बदबू आने लगी है। कांग्रेस के नेता जनता को बरगला रहे हैं कि भाजपा ने कुछ काम नहीं किया। लेकिन उन्हें धरातल की कोई जानकारी नहीं। भाजपा ने सरकार बनने के 100 दिनों के अंदर 18 महत्वपूर्ण वादे पूरे किए हैं। भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान संकल्प पत्र में वादा किया कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को प्लॉट देंगे और हमने 14 शहरों के 15 हजार 340 परिवारों को शहरी आवास योजना के तहत 30-30 गजे से प्लॉट दे भी दिए हैं।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भाजपा का संकल्प है कि गांवों के रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मकान बनाकर देंगे। इस प्रक्रिया को भी आगे बढ़ाते हुए भाजपा 12 मार्च के बाद पहले फेज में 1 लाख परिवारों को 100-100 गज के प्लॉट देगी। सैनी ने जनता से भाजपा को जिताने की अपील की।

अन्य खबरें  5% वोट और बढ़ जाए तो कांग्रेस की सरकार आ जाएगी : राहुल गांधी

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Latest News

CM सैनी ने विधानसभा में किया ऐलान, वक्फ बोर्ड की कब्जे वाली जमीनों की होगी जांच.. CM सैनी ने विधानसभा में किया ऐलान, वक्फ बोर्ड की कब्जे वाली जमीनों की होगी जांच..
हरियाणा में वक्फ बोर्ड के कब्जे वाली गांवों की शामलात जमीनों की जांच होगी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा...
CM रेखा दिल्लीवालों का दिल जीतने में सफल, पूरा करेंगी एक और वादा..
मोदी की एक झलक पाने को आतुर…मॉरीशस में PM के लिए उमड़ी भीड़..
गैंगस्टर में जमानत तो जेल से रिहाई का रास्ता होगा साफ, एक साल में दर्ज हुए थे नौ मुकदमे..
Hindoli Assembly Election Results 2023
होली पर बनाएं शुगर-फ्री गुजिया, डायबिटीज मरीज जमकर इसे खाएंगे,
4.21 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश, कोई नया टैक्स नहीं,