राजनयिक मिशनों को बहाल करने के लिए संयुक्त कदम उठाने पर सहमत

By Desk
On
 राजनयिक मिशनों को बहाल करने के लिए संयुक्त कदम उठाने पर सहमत

मॉस्को । मॉस्को और वाशिंगटन ने दोनों देशों में राजनयिक मिशनों के निर्बाध वित्तपोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से संयुक्त उपायों पर सहमति जतायी है। रूसी विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद से रूस अमेरिका संबंधों में तेजी से सुधार देखने को मिला है। ट्रंप ने यूक्रेन युद्ध के मुद्दे पर भी मॉस्को के साथ सहयोग का रुख अपनाया है

रूसी और अमेरिकी प्रतिनिधिमंडलों ने गुरुवार को तुर्की के इस्तांबुल में वार्ता की।

अन्य खबरें  ग्रीनलैंड कभी भी अमेरिका का हिस्सा नहीं होगा'

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास के बंद कमरे में हुई यह बैठक छह घंटे से अधिक समय तक चली।

अन्य खबरें  ट्रंप ने दिया झटका तो चीन को याद आई दोस्ती,

मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों में 'अनेक बाधाओं' को दूर करने के तरीकों पर चर्चा की।

अन्य खबरें  ट्रंप की कनाडा, मेक्सिको, चीन पर ट्रैरिफ स्ट्राइक

बयान में कहा गया, "पारस्परिक आधार पर रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका के राजनयिक मिशनों की गतिविधियों के निर्बाध वित्तपोषण को सुनिश्चित करने, राजनयिकों के लिए अपने आधिकारिक कर्तव्यों के निर्वहन के लिए उपयुक्त परिस्थितियां बनाने के लिए संयुक्त कदम उठाने पर सहमति बनी।"

रूसी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व उत्तरी अटलांटिक विभाग के निदेशक अलेक्जेंडर डार्चीव ने किया। वहीं अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रूस और मध्य यूरोप की नीति की देखरेख करने वाली उप सहायक विदेश मंत्री सोनाटा कूल्टर ने किया।

रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा, "विदेश मंत्रियों के निर्देशों के अनुसार, पिछले अमेरिकी प्रशासन से विरासत में मिली अनेक 'परेशानियों' को दूर करने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की गई।"

मंत्रालय ने यह भी कहा कि रूस ने अमेरिका में अपनी राजनयिक संपत्ति का मुद्दा उठाया, विशेष रूप से छह अचल संपत्तियां का, जिन्हें 2016 और 2018 के बीच 'अवैध रूप से जब्त' किया गया था।

बता दें पिछले एक दशक में, रूस और अमेरिका ने बार-बार एक-दूसरे के राजनयिकों को निष्कासित किया है, जिससे उनके दूतावासों में कर्मचारियों की संख्या में काफी कमी आई है।

इसके अलावा रूस ने प्रस्ताव दिया कि अमेरिका सीधी उड़ानें बहाल करने पर विचार करे, जिससे दोनों देशों के हितों में द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

CM सैनी ने विधानसभा में किया ऐलान, वक्फ बोर्ड की कब्जे वाली जमीनों की होगी जांच.. CM सैनी ने विधानसभा में किया ऐलान, वक्फ बोर्ड की कब्जे वाली जमीनों की होगी जांच..
हरियाणा में वक्फ बोर्ड के कब्जे वाली गांवों की शामलात जमीनों की जांच होगी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा...
CM रेखा दिल्लीवालों का दिल जीतने में सफल, पूरा करेंगी एक और वादा..
मोदी की एक झलक पाने को आतुर…मॉरीशस में PM के लिए उमड़ी भीड़..
गैंगस्टर में जमानत तो जेल से रिहाई का रास्ता होगा साफ, एक साल में दर्ज हुए थे नौ मुकदमे..
Hindoli Assembly Election Results 2023
होली पर बनाएं शुगर-फ्री गुजिया, डायबिटीज मरीज जमकर इसे खाएंगे,
4.21 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश, कोई नया टैक्स नहीं,