राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने ली बैठक,
हनुमानगढ़। जयपुर के निर्देशानुसार 8 मार्च 2025 को वर्ष 2025 की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसके सफल क्रियान्वयन एवं प्रभावी संचालन के लिए जिला एवं सेशन न्यायाधीश (अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) तनवीर चौधरी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में हनुमानगढ़ मुख्यालय के समस्त न्यायिक अधिकारियों के साथ व्यक्तिगत रूप से तथा तालुका स्तर पर स्थित न्यायिक अधिकारियों के साथ ऑनलाइन माध्यम से चर्चा की गई।
बैठक में जिला एवं सेशन न्यायाधीश तनवीर चौधरी ने आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में रखे जाने वाले प्रकरणों की जानकारी दी और सभी अधिकारियों को इस लोक अदालत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने निर्देश दिया कि बैंक, बीमा, बिजली, पानी, टेलीफोन आदि के प्री-लिटीगेशन प्रकरणों के साथ-साथ न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य अधिक से अधिक मामलों को चिन्हित किया जाए। इसके तहत पक्षकारों के मध्य पूर्व-परामर्श (प्री-काउंसलिंग) कर मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में भेजकर शीघ्र निस्तारण की प्रक्रिया अपनाने के निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हनुमानगढ़ शिवचरण मीना ने लोक अदालत को सफल बनाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि न्यायालय क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को इस पहल की जानकारी दी जाए, ताकि वे अपने विवादों को शीघ्र एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझा सकें।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List