पुलिस ड्यूटी मीट में पदाधिकारी सीखेंगे अपराध अनुसंधान के गुर : एसपी

रामगढ़ । रामगढ़ में बुधवार को 22वीं क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट की शुरुआत हुई। दो अगस्त तक चलने वाले इस पुलिस ड्यूटी मीट में कई जिलों के पुलिस पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया है। तीन दिनों तक पुलिस पदाधिकारी अपराध अनुसंधान के गुर सीखेंगे। यह बातें कार्यक्रम की उद्घाटन के दौरान रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने कही।
एसपी ने बताया कि वर्तमान परिवेश में अपराध का दायरा काफी बड़ा हो गया है। बिना वैज्ञानिक अनुसंधान के किसी भी अपराधी को दोषी करार देना काफी मुश्किल है। अपराधी कई नए तरकीब अपनाते हैं लेकिन पुलिस को घटनास्थल से साक्ष्य कैसे जुटाना है यह तकनीक सीखनी है। इसके अलावा साक्ष्य जुटाने में वैज्ञानिक तकनीक का इस्तेमाल कैसे करना है, यह सीखना भी बेहद जरूरी है। पदाधिकारी जब प्रशिक्षण ग्रहण कर लेंगे तो अपराधियों को गिरफ्तार करने और उन्हें सजा दिलाने में उन्हें काफी आसानी होगी।
एसपी अजय कुमार ने बताया कि अपराध अनुसंधान विभाग के सहायक निदेशक ब्यूरो संतोष सुधाकर, राजनीति विज्ञान प्रयोगशाला के सहायक निदेशक डॉ आदित्य विक्रम गौड़, वैज्ञानिक सहायक संदीप कुमार, अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय के पुलिस निरीक्षक असित कुमार मोदी, फोटो ब्यूरो अपराध अनुसंधान विभाग के दिलीप कुमार महतो, स्वान दस्ता अपराध अनुसंधान विभाग के एतवा उरांव के द्वारा पदाधिकारी को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के रामगढ़, हजारीबाग, गिरिडीह, कोडरमा एवं चतरा जिले से चयनित होकर आए पुलिस पदाधिकारी एवं आरक्षियों को यहां प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस पुलिस ड्यूटी मीट में सीआईडी, एफएसएल के टीम के द्वारा भाग लेने वाले पुलिस टीम की परीक्षा भी ली जानी है। इस परीक्षा में जो भी टीम चयनित होंगे, उनको पुरस्कृत भी किया जाएगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
Latest News

Comment List