शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ राधाकृष्णन को दी श्रद्धांजलि, शिक्षकों को‌ सराहा

By Desk
On
  शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ राधाकृष्णन को दी श्रद्धांजलि, शिक्षकों को‌ सराहा

कोलकाता । शिक्षक दिवस के अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने देश के दूसरे राष्ट्रपति और महान विद्वान डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। ममता बनर्जी ने इस अवसर पर शिक्षकों की भूमिका को समाज में अहम बताया और उनके प्रति अपना गहरा सम्मान व्यक्त किया।

गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि हमारे शिक्षक हमारे मार्गदर्शक, प्रेरणा और शक्ति के स्तंभ हैं। वे समाज की रीढ़ हैं। हम हमेशा उनके आभारी रहेंगे, जिन्होंने हमें हमारे प्रारंभिक वर्षों में मार्ग दिखाया और जीवनभर हमारा साथ दिया। हमारे माता-पिता के बाद वे ही होते हैं, जिनके सामने हम हमेशा सिर झुकाते हैं।

अन्य खबरें  18 हजार पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका गांधी ने पूछ लिया ये सवाल

ममता बनर्जी ने इस खास दिन पर सभी शिक्षकों, छात्रों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं और उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है। शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

अन्य खबरें  नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को सिद्धारमैया ने किया खारिज,

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News