आईएएस,पीसीएस सहित 45 अधिकारियों का स्थानांतरण, दून के जिलाधिकारी होंगे सविन बंसल

By Desk
On
 आईएएस,पीसीएस सहित 45 अधिकारियों का स्थानांतरण, दून के जिलाधिकारी होंगे सविन बंसल

देहरादून । उत्तराखंड शासन ने बुधवार रात्रि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 38 और प्रांतीय सिविल सेवा (पीसीएस) के पांच सहित कुल 45 अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है। इनमें देहरादून, हरिद्वार, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर सहित 06 जनपदों के जिलाधिकारी भी बदले गए हैं। सविन बंसल को देहरादून का जिलाधिकारी और कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है।

जारी की गई स्थांतरण सूची में प्रमुख सचिव रमेश कुमार सुधांशु से प्रमुख सचिव राजस्व और लालरिन रैना से अल्पसंख्यक कल्याण विभाग बदल दिया गया है।सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से सचिव मुख्यमंत्री, सचिव श्रम, अध्यक्ष उत्तराखंड भवन एवम सन्न निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड हटाया गया है। शेष पदभार यथावत है। इसी के साथ सचिव शैलेश बगोली से उच्च शिक्षा बदल कर सचिव रविनाथ रमन को उच्च शिक्षा और आयुष एवम आयुष शिक्षा दी गई है। सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय से सचिव आयुष हटा कर सचिव श्रम की जिमेदारी दी गई है। सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा को वर्तमान के साथ सचिव अल्प संख्यक कल्याण, अध्यक्ष अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक़्फ़ विकास निगम का दायित्व दिया गया है।

अन्य खबरें  सीएम धामी ने किया आपदा नियंत्रण कक्ष का दौरा

सचिव हरीश चंद्र सेमवाल को वर्तमान के साथ आयुक्त आबकारी की जिम्मेदारी दी गई है। सचिव विनय शंकर पांडेय से एमडी सिडकुल, आयुक्त उद्योग, मुख्य कार्यपालक अधिकारी खादी ग्राम्य उद्योग हटा लिया गया है। सचिव सुरेंद्र नारायण पांडेय को वर्तमान के साथ सचिव राजस्व मिला है। कुंमाऊं कमिश्नर दीपक रावत को सचिव मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी दी गई है।

अन्य खबरें  देवभूमि उत्तराखंड आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत : पीएम मोदी

सचिव सी रविशंकर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाड़ा की जिमेदारी वापस ली गई है और युगल किशोर पंत को अपर सचिव पंचायती राज, निदेशक स्वजल की जिमेदारी मिली है। धीराज गबर्याल को अपर सचिव ग्राम्य विकास, अपर सचिव पीडब्ल्यूडी बनाया गया है।

अन्य खबरें  मृतकों की संख्या हुई सात, आखिर श्रमिक की तलाश में अभियान जारी

डॉ. इकबाल अहमद को मुख्य कार्यकारी अधिकारी खादी ग्राम्य बोर्ड और झरना कमठान को महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा मिला है। बंशीधर तिवारी से महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा का पदभार हटाकर शेष विभाग को यथावत रखा गया है। झरना कमठान से मुख्य विकास अधिकारी देहरादून का चार्ज हटा कर डीजी शिक्षा का जिम्मा मिला है। प्रशांत कुमार आर्य से आबकारी आयुक्त बदल कर प्रबंध निदेशक जीएमवीएम दी गई है और अपूर्वा पांडेय को मुख्य विकास अधिकारी पौड़ी से हटाकर अपर सचिव पेयजल मिला है।

आईएएस सोनिका को देहरादून जिलाधिकारी से बदल कर अपर सचिव सहकारिता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी यूकाडा दी गई है। सोनिका के स्थान पर राजधानी देहरादून का जिलाधिकारी सविन बंसल और धीराज सिंह गर्ब्याल की जगह कर्मेंद्र सिंह को हरिद्वार का जिलाधिकारी बनाया है। चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना का तबादला मुख्य कार्याधिकारी पीएमजीएसवाई व सचिव सेवा का अधिकार आयोग के पद पर किया है, उनकी जगह संदीप तिवारी को जिम्मेदारी दी गई है। अल्मोड़ा जिलाधिकारी विनीत तोमर का तबादला एमडी प्रबंधन केएमवीएन के पद पर किया है, यहां आलोक कुमार पांडे को भेजा है। रीना जोशी को पिथौरागढ़ जिलाधिकारी से हटाकर अपर सचिव कार्मिक व सतर्कता, आप पर सचिव सिंचाई एवं लघु सिंचाई का जिम्मा मिला है। उनके स्थान पर विनोद गिरी गोस्वामी को जिलाधिकारी की कमान मिली है। बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल का तबादला अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा पद पर किया गया है। उनकी जगह आशीष भटगई को जिलाधिकारी का जिम्मा मिला है।

अभिषेक रोहिला को अपर सचिव पर्यटन का जिम्मा मिला है। प्रकाश चंद को निदेशक समाज कल्याण और सुश्री आकांक्षा को सीडीओ हरिद्वार की जिम्मेदारी मिली है। मनीष कुमार को अधिशासी निदेशक उत्तराखंड ग्रामीण विकास संस्थान उधमसिंहनगर और प्रतीक जैन को सीडीओ हरिद्वार से हटकर प्रबंध निदेशक उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम सिडकुल की जिम्मेदारी दी गई है। जयकिशन सीडीओ को उत्तरकाशी से हटाकर उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण उधमसिंहनगर और अभिनव शाह को सीडीओ चमोली से हटकर सीडीओ देहरादून बनाया गया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Latest News

CM सैनी ने विधानसभा में किया ऐलान, वक्फ बोर्ड की कब्जे वाली जमीनों की होगी जांच.. CM सैनी ने विधानसभा में किया ऐलान, वक्फ बोर्ड की कब्जे वाली जमीनों की होगी जांच..
हरियाणा में वक्फ बोर्ड के कब्जे वाली गांवों की शामलात जमीनों की जांच होगी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा...
CM रेखा दिल्लीवालों का दिल जीतने में सफल, पूरा करेंगी एक और वादा..
मोदी की एक झलक पाने को आतुर…मॉरीशस में PM के लिए उमड़ी भीड़..
गैंगस्टर में जमानत तो जेल से रिहाई का रास्ता होगा साफ, एक साल में दर्ज हुए थे नौ मुकदमे..
Hindoli Assembly Election Results 2023
होली पर बनाएं शुगर-फ्री गुजिया, डायबिटीज मरीज जमकर इसे खाएंगे,
4.21 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश, कोई नया टैक्स नहीं,