गुलाबों की खुशबू से महकेगा सिटी पार्क, कल 'रोज शो' का आयोजन

On
गुलाबों की खुशबू से महकेगा सिटी पार्क, कल 'रोज शो' का आयोजन

एक साथ नजर आएंगे 400 किस्म के गुलाब

जयपुर, 2 मार्च। राजस्थान की राजधानी जयपुर का हॉट डेस्टिनेशन बन चुके सिटी पार्क और यहां आने वाले आगंतुकों के लिए रविवार का दिन बेहद खास होगा। पार्क में द रोज सोसाइटी ऑफ राजस्थान , राजस्थान आवासन मण्डल व जयपुर विकास प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में 49वें 'रोज शो-2024' का आयोजन किया जा रहा है। आवासन मण्डल आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह ने बताया कि देश-दुनिया में मशहूर हो चुका सिटी पार्क रविवार को 400 किस्म के गुलाबों की खुशबू से गुलजार रहेगा। द रोज सोसाइटी ऑफ राजस्थान की ओर से 49वां रोज शो न केवल स्थानीय बल्कि आने वाले सभी पर्यटकों का दिल जीत लेगा। शो के अलावा पार्क में राजस्थानी लोक नृत्य सहित कई अन्य कार्यक्रम का भी आयोजन होगा। श्री सिंह ने बताया कि आमजन में सिटी पार्क की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सोसायटी ने हर वर्ष होने वाले 'रोज शो' को सिटी पार्क में ही आयोजित करने का मानस बना लिया है। 

उन्होंने बताया कि शो में आमजन भी उन्नत किस्म के गुलाब की कलम के साथ हिस्सा ले सकते हैं। अच्छे गुलाबों की किस्मों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके अलावा पेंटिंग कंपटीशन सहित कई अन्य रचनात्मक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। 
नेचर व प्लांट फोटोग्राफी में रुचि रखने वालों के लिए भी यह एक अच्छे शॉट्स लेने का अवसर है ।आयुक्त ने बताया कि पूर्व मुख्य सचिव श्री मति उषा शर्मा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी।  

Read More  जैसलमेर में घर देने वाले गणपति : मान्यता है पत्थर जमाकर मकान बनाने वाले काे पक्का मकान

उल्लेखनीय है की 1974 से प्रतिवर्ष रोज सोसाइटी ऑफ राजस्थान द्वारा रोज़ शो आयोजित किया जा रहा है । प्रदर्शनी में अपने निजी गार्डन, नर्सरी व पब्लिक गार्डन सहित सरकारी व राजकीय उपक्रमों में लगाये गुलाब के कट् फ्लोवर की विभिन्न श्रेणियों में लगभग 400-500 गुलाब के साथ गुलदाऊदी व सुन्दर सजावटी इकेबाना का प्रदर्शन किया जाता है। रोज़ लवर्स को लुभाने के लिये उनकी गार्डनिंग हॉबी को प्रोत्साहित करने के लिये धरों में की गयी बागवानी के साथ - साथ सरकारी व अर्द्ध सरकारी आवास व ऑफिस में गुलाब के गार्डन से प्राप्त प्रविष्टियों के आधार पर एक विशेषज्ञ टीम द्वारा निरीक्षण कर श्रेष्ठ को पुरस्कृत किया जाता है।

Read More  गोपालन और पर्यावरण संरक्षण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध -सीएम भजनलाल

इस अवसर पर रोज शो सोसाइटी के संरक्षक एवं सेवानिवृत आईएएस श्री ईश्वर चंद्र श्रीवास्तव, जनरल सेक्रेटरी श्री अनिल कुमार भार्गव सहित जूरी के सदस्य और कई जानी मानी हस्तियां भी मौजूद रहेंगी।

Read More  हर दिन एक लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच रहे हैं भादवा मेले में, जीवित घोड़े भी चढ़ाते हैं भक्त

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

जयपुर आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां की विरासत के संरक्षण के साथ हो विकास कार्य : उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी जयपुर आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए यहां की विरासत के संरक्षण के साथ हो विकास कार्य : उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में जयपुर में आने वाले पर्यटकों के प्रवास को और अधिक खुशनुमा और सुविधा पूर्ण...
ganpati seated in the pandal of maharaja of delhi picture /दिल्ली के महाराजा' के पंडाल में विराजमान हुए गणपति
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश की चीनी मिलों में हो रहा बड़ा सुधार
डेक्कन चार्जर्स की टीम में साथ खेलने के दौरान देखा कि रोहित कुछ खास हैं: स्टाइरिस
कोई अपराधी पुलिस पर गोली चलाएगा तो पुलिस क्या पुष्प वर्षा करेगी : ओपी राजभर
गणेश चतुर्थी के दिन महंगा हुआ सोना, चांदी की भी बढ़ी चमक
दुनिया में भारत की सशक्त पहचान में उप्र की गुणात्मक भागीदारी : उपराष्ट्रपति