मानकों को बच्चों तक पहुंचाना बेहद जरूरी : मदन कौशिक

By Desk
On
 मानकों को बच्चों तक पहुंचाना बेहद जरूरी : मदन कौशिक

हरिद्वार । भूपतवाला स्थित एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में विधायक मदन कौशिक ने शिक्षकों को बच्चों को मानकों के बारे में सिखाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षक इस ज्ञान को स्कूलों में ले जाकर बच्चों के वैज्ञानिक दृष्टिकोण को मजबूत कर सकते हैं।

भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा आयोजित मानकों के माध्यम से विज्ञान सीखना कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने यह बात कही। विधायक मदन कौशिक ने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो के पास विभिन्न वस्तुओं को प्रमाणित करने की जिम्मेदारी है। यह बेहद महत्वपूर्ण कार्य है और इससे देश विकास की राह में आगे बढ़ रहा है।

अन्य खबरें  टाइमलाइन से नियम तक सब कुछ यहां पढ़ें...

बीआईएस देहरादून शाखा के निदेशक व प्रमुख सौरभ तिवारी ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला का उद्देश्य मानकों में निहित विज्ञान का सार बच्चों तक पहुंचाना है, जिसमें शिक्षक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि मानक बनाने की प्रक्रिया में बच्चे भी शामिल हों तथा अपने सुझाव दें, इसे लेकर स्कूलों में स्टैंडर्ड क्लब संचालित किए गए हैं।

अन्य खबरें  समान नागरिक संहिता लागू कर रचेगा इतिहास

कार्यशाला में बीआईएस के वैज्ञानिक सचिन चौधरी, रिसोर्स पर्सन अनन्त भास्कर व डाॅ. मनीषा गर्ग ने बीआईएस तथा स्टैंडर्ड क्लब की गतिविधियों के संबंध में प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। प्रतिभागियों को मानकों के माध्यम से विज्ञान सीखने को लेकर जानकारी दी गई।

अन्य खबरें  नाबालिग लड़की का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला युवक हरियाणा से गिरफ्तार

कार्यशाला में शामिल प्रतिभागियों को भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा तैयार किए गए 52 लेसन प्लान उपलब्ध कराए गए। इनके आधार पर शिक्षक अब अपने विद्यालयों में बच्चों को मानकों के विषय में जानकारी उपलब्ध कराएंगे।

 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News