स्थगन के बावजूद कीमती भूमि पर कब्जे की कोशिश, मामला दर्ज

By Desk
On
  स्थगन के बावजूद कीमती भूमि पर कब्जे की कोशिश, मामला दर्ज

चित्तौड़गढ़ । भू-माफियाओं के जमीनों को हथियाने और दंबगई के दम पर कब्जे करने के कई मामले देखने को मिलते हैं। ऐसा ही एक मामला चित्तौड़गढ़ शहर के सदर थाने के सेंती क्षेत्र में देखने में आया है। यहां करीब 8 घंटे तक भू-माफियाओं ने जमकर तांडव मचाया। हथियारों व जेसीबी मशीन के साथ कई दर्जन लोग शराब के नशे में न्यायालय से स्थगन के बाद भी जमीन पर कब्जा करने पहुंच गए। यहां वहां खेत पर काम कर रहे लाेगों पर हमला करते हुए फसल नष्ट कर दी। दर्जनों पेड़ धराशाही करते हुए जमीन की बाड़ हटा दी। यहां बंधी एक गाय की भी इस घटनाक्रम में मौत हो गई। भूमाफियाओं द्वारा किए इस घटनाक्रम के बाद डरे सहमे परिवार के लोग थाने पहुुंचे। वहीं परिवार के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को गुहार लगाई और तब जाकर पुलिस ने जमीन का मौका मुआयना किया है। सदर थाने में परिवारजनाें ने पांच लोगों ने नामजद करते हुए कई दर्जन हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दी है।

मामले के अनुसार सेंती क्षेत्र के भंडारिया रोड पर 16 बीघा भूमि स्थित है। इस पर विभिन्न न्यायालयों में विवाद लम्बित है। उपखंड न्यायालय, राजस्व मंडल और अपर एवं जिला न्यायाधीश चित्तौड़गढ़ में लम्बित वाद होने के साथ ही भूमि पर स्थगन आदेश है। इसके बावजूद भूमाफिया भूमि पर कब्जा जमाने पर आमादा है और जमीन की कीमतें बढ़ने के साथ ही भूमाफियाओं की नजरें इस भूमि पर टिक गई है। यहां रविवार रात हुए इस घटनाक्रम के बाद लीलाबाई, सोसर बाई, नन्दूबाई, मोहननाथ सहित परिवार के कई लोगों ने पुलिस अधीक्षक के यहां रिपोर्ट दी है। इसमें राकेश पालीवाल, ममता पालीवाल, प्रवीण खन्जाची, अर्जुनसिंह झाला, अनिल धाकड़ के खिलाफ नामजद रिपोर्ट देते हुए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है।

अन्य खबरें  राठौड़ ने झोटवाड़ा की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के दिए निर्देश

जेसीबी से उखाड़े हरे पेड़, एक गाय की भी मौत

अन्य खबरें  विधानसभा में सकारात्मक विकास की नई इबारत,

बीती रात भूमाफियाओं ने जमीन पर कब्जा करने की नियत से शराब के नशे में तांडव मचाया। इस दौरान उन्होनें खेत में खड़े दर्जनों हरे पेड़ भी जमीन से उखाड़ दिए। वहीं परिवारजनों ने बताया कि खेत में एक पेड़ से गाय बंधी थी। इस पर पेड़ का एक हिस्सा जा गिरा। संभवतया गाय की भी इससे मृत्यु हो गई। रिपोर्ट में पीड़ित परिवार ने बताया कि हरे पेड़ जड़ों से उखाड़ दिये जाने और मारपीट करने सहित हत्या करने की नियत से हमसलाह होकर तलवार, सरिए और लाठियों से लैस होकर हमला करने का मामला दर्ज कराया है।

अन्य खबरें  रेलवे स्टेशन पर सांसद का औचक निरीक्षण,

सेंती क्षेत्र में स्थित है बेशकीमती कृषि भूमि

अपनी रिपोर्ट में परिजनों ने बताया कि यह कृषि भूमि सेंती क्षेत्र में स्थित है, जिसकी खसरा संख्या 497, 498, 499, 501 से 506, 519, 520 और 128 है। इस कृषि भूमि पर मौके व रिकार्ड की यथास्थिति बनाये रखने को लेकर स्थगन आदेश दिया हुआ है और कई प्रकरण विचाराधीन होने के बावजूद भूमाफिया हमलावर होकर कब्जा जमाना चाह रहे है। यह कहानी सुनाते हुए परिवार की कई महिलाओं के तो रूलाई फूट गई और उन्होंने बताया कि भूमाफियाओं ने मौके पर ही शराब का सेवन किया था।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

Latest News

CM सैनी ने विधानसभा में किया ऐलान, वक्फ बोर्ड की कब्जे वाली जमीनों की होगी जांच.. CM सैनी ने विधानसभा में किया ऐलान, वक्फ बोर्ड की कब्जे वाली जमीनों की होगी जांच..
हरियाणा में वक्फ बोर्ड के कब्जे वाली गांवों की शामलात जमीनों की जांच होगी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा...
CM रेखा दिल्लीवालों का दिल जीतने में सफल, पूरा करेंगी एक और वादा..
मोदी की एक झलक पाने को आतुर…मॉरीशस में PM के लिए उमड़ी भीड़..
गैंगस्टर में जमानत तो जेल से रिहाई का रास्ता होगा साफ, एक साल में दर्ज हुए थे नौ मुकदमे..
Hindoli Assembly Election Results 2023
होली पर बनाएं शुगर-फ्री गुजिया, डायबिटीज मरीज जमकर इसे खाएंगे,
4.21 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश, कोई नया टैक्स नहीं,