406 बूथों पर सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम, पुलिस ने हर इलाके में लगाई गश्त

By Desk
On
 406 बूथों पर सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम, पुलिस ने हर इलाके में लगाई गश्त

रामगढ़ । रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने सुरक्षा की कमान संभाली है। सोमवार की देर रात तक वह खुद फ्लैग मार्च में शामिल रहे। रामगढ़ से लेकर गोला प्रखंड तक गली-गली पुलिस की टीम ने जांच की है। मंगलवार की सुबह से ही एसपी रामगढ़ कॉलेज में बनाए गए डिस्पैच सेंटर के पास मौजूद रहे। यहां उन्होंने पोलिंग पार्टी के साथ पुलिस फोर्स की टैगिंग की।

406 बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

अन्य खबरें  लवी मेले में मुख्यमंत्री सुक्खू ने खरीदे दोहडू और अखरोट

एसपी ने बताया कि 456 बूथों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में कोई परिंदा भी पर नहीं मार सकता। एसपी ने बताया कि पारा मिलिट्री फोर्स, सीएपीएफ के जवान और झारखंड पुलिस बाल सुरक्षा में मुस्तैद रहेगी।

अन्य खबरें  देवर पर भाभी ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, एफआईआर दर्ज

संवेदनशील इलाकों में पैरा मिलिट्री फोर्स लग रही गश्त

अन्य खबरें  हिंसा भड़कने के बाद कांग्रेस, बीआरएस में आरोप-प्रत्यारोप का खेल

एसपी अजय कुमार ने बताया कि संवेदनशील बूथों पर पहले से ही पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है। रामगढ़, चितरपुर, दुलमी और गोला प्रखंड के संवेदनशील इलाकों में पहले से ही पारामिलिट्री फोर्स असामाजिक तत्वों के खिलाफ छापेमारी कर रही है। इसके अलावा मतदान केंद्र के आसपास भी लगातार गश्त लगाई जा रही है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News