वायुसेना के एएन 32 विमान ने चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर लैंडिंग व टेकऑफ किया

By Desk
On
  वायुसेना के एएन 32 विमान ने चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे पर लैंडिंग व टेकऑफ किया

उत्तरकाशी: चिन्यालीसौड़ एयरपोर्ट पर भारतीय वायुसेना का 11 दिवसीय बहुउद्देशीय अभ्यास शुरू हो गया है। सेना के एएन 32 विमान ने लैंडिंग और टेकऑफ किया। चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे को एडवांस लैंडिंग ग्राउंड के रूप में विकसित करने के लिए भारतीय वायुसेना पिछले कई सालों से इस और प्रयास कर रहा है।

सामरिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण चिन्यालीसौड़ एयरपोर्ट पर मंगलवार से 11 दिवसीय बहुउद्देशीय अभ्यास शुरू हाे

अन्य खबरें  सीएम धामी ने किया आपदा नियंत्रण कक्ष का दौरा

गया, जो आगामी 28 नवंबर तक चलेगा। इस अभ्यास के दौरान वायुसेना ने अपने परिवहन विमान एएन-32 की लैंडिंग और टेकऑफ का परीक्षण शुरू कर दिया है। वायुसेना के एएन-32 ने चिन्यालीसौड़ एयरपोर्ट पर 12:30 के लगभग लैंडिंग की और 1.30 के लौट गया होगा। यह अभ्यास चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे की परिचालन क्षमता को मजबूत करने के लिए किया जा रहा है, ताकि भविष्य में किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित सैन्य संचालन किया जा सके।

अन्य खबरें  देवभूमि उत्तराखंड आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत : पीएम मोदी

वायुसेना के स्क्वाड्रन लीडर मानस सक्सेना ने अभ्यास के दौरान स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा और आवश्यक सुविधाओं की भी मांग की थी। इसके तहत दो फायर ब्रिगेड गाड़ियां, डॉक्टर की टीम के साथ एंबुलेंस, 10 सुरक्षाकर्मी, रनवे की सफाई और आसपास के पेड़ों की लॉपिंग के लिए पांच कर्मी उपलब्ध कराने की मांग की गई है। प्रशासन ने सभी सुरक्षा उपायों और सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं।

अन्य खबरें  सीएम धामी ने जताया पीएम मोदी का आभार...

उल्लेखनीय है कि जनपद का एकमात्र एयरपोर्ट चिन्यालीसौड़ में है, जो चीन सीमा के बेहद नजदीक है। इस हवाई अड्डे की सामरिक महत्ता को देखते हुए भारतीय वायुसेना इसे एक महत्वपूर्ण ठिकाने के रूप में भी विकसित करने पर काम कर रही है। इसके चलते, यहां समय-समय पर विभिन्न अभ्यास आयोजित किए जाते हैं, जिनमें परिवहन विमानों और हेलीकॉप्टरों की लैंडिंग और टेकऑफ का एयर फोर्स के नए पायलटों को प्रशिक्षण देने के लिए भी किया जाता है। माना जा रहा है कि यह अभ्यास चिन्यालीसौड़ हवाई अड्डे के सामरिक महत्व को और बढ़ाएगा। वायुसेना और प्रशासन के बीच समन्वय से इस अभ्यास को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया जा रहा है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Latest News

CM सैनी ने विधानसभा में किया ऐलान, वक्फ बोर्ड की कब्जे वाली जमीनों की होगी जांच.. CM सैनी ने विधानसभा में किया ऐलान, वक्फ बोर्ड की कब्जे वाली जमीनों की होगी जांच..
हरियाणा में वक्फ बोर्ड के कब्जे वाली गांवों की शामलात जमीनों की जांच होगी. मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा...
CM रेखा दिल्लीवालों का दिल जीतने में सफल, पूरा करेंगी एक और वादा..
मोदी की एक झलक पाने को आतुर…मॉरीशस में PM के लिए उमड़ी भीड़..
गैंगस्टर में जमानत तो जेल से रिहाई का रास्ता होगा साफ, एक साल में दर्ज हुए थे नौ मुकदमे..
Hindoli Assembly Election Results 2023
होली पर बनाएं शुगर-फ्री गुजिया, डायबिटीज मरीज जमकर इसे खाएंगे,
4.21 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश, कोई नया टैक्स नहीं,